ट्रिपल आईटीडीएम के पास शिकार की तलाश में घूमते दिखे तीन तेंदुए

Three leopards were seen roaming in search of prey near Triple ITDM
ट्रिपल आईटीडीएम के पास शिकार की तलाश में घूमते दिखे तीन तेंदुए
ट्रिपल आईटीडीएम के पास शिकार की तलाश में घूमते दिखे तीन तेंदुए



डिजिटल डेस्क जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट रोड स्थित ट्रिपल आईटीडीएम के पास मंगलवार की सुबह तीन तेंदुओं को िशकार की तलाश में घूमते हुए देखा गया। दरअसल ट्रिपलआईटी के पीछे जंगल से लगे मैदान में कुछ पालतू पशु घास चर रहे थे, इसी दौरान कुछ जानवरों को तेंदुओं की मौजूदगी का एहसास हुआ और वो यहाँ-वहाँ भागने लगे। पशुओं की हरकतें देखकर उन्हें चराने पहुँचे ग्रामीण अलर्ट हो गए। इसी दौरान एक युवक को पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ नजर आ गया और उन लोगों ने शोर मचाते हुए पत्थर फेंकने शुरू कर िदए, िजसके बाद पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ कूदकर जंगल की तरफ भागा उसके पीछे दो और तेंदुए भी दौड़ते हुए दिखाई दिए।
इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग के लिए काम करने वाले कुछ युवकों को दी और िफर वन िवभाग ने अधिकृत रूप से तेंदुओं की सुरक्षा के मद्देनजर चौकसी बढ़ाई। पाँच िदन पूर्व अज्ञात वाहन की टक्कर में मृत हुए तेंदुए की दुखद मौत के बाद तीन तेंदुओं का िदखना सुखद माना जा रहा है। हालाँकि वन्य प्राणी िवशेषज्ञों का मानना है िक डुमना और ईडीके के जंगलों में दो दर्जन से अधिक तेंदुए वर्तमान में विचरण कर रहे हैं। इसके अलावा डुमना से ठाकुरताल के बीच बने नए कॉरिडोर में भी आधा दर्जन से अधिक तेंदुओं का मूवमेंट लगातार बना हुआ है।
एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी का सुराग नहीं-
विगत शुक्रवार की रात डुमना रोड स्थित नेहरा कंपनी के पास 13-14 माह के तेंदुए की मौत के मामले में वन िवभाग अभी तक उस वाहन को नहीं खोज पाया है जिसकी टक्कर लगने के बाद तेंदुए की मौत हुई थी।

Created On :   13 July 2021 11:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story