- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- मुलशी बांध में पिकनिक मनाना पड़ा...
मुलशी बांध में पिकनिक मनाना पड़ा महंगा, एमबीए के तीन स्टूडेंट्स की डूबकर मौत
डिजिटल डेस्क, पुणे। पिकनिक के लिए मुलशी बांध घूमने गए एमबीए के तीन स्टूडेंट्स की डूबने से मौत हो गई। जिनमें दो छात्र और एक छात्रा शामिल हैं। हादसा गुरूवार की सुबह वलणे गांव इलाके में सामने आया। दोपहर तक तीनों के शव बाहर निकाले गए। पुलिस के मुताबिक पटना के रहने वाले शुभम राज सिन्हा, उम्र 22 साल, यूपे के शिवकुमार, उम्र 22 साल और दिल्ली की रहने वाली संगीता नेगी, उम्र 22 साल की मौत हो गई। मामला पौड़ थाने में दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों स्टूडेंट्स भारती विद्यापीठ विश्वविद्यालय में एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे।
पिकनिक मनाना पड़ा महंगा
परीक्षा खत्म होने के बाद तीनों अपने अन्य सात साथियों के साथ पिकनिक मनाने मुलशी बांध गए थे। ग्रुप में पांच छात्र और पांच छात्राएं बांध पर पहुंचे। उनमें कुछ तैरने के लिए बांध में उतरे। इसी दौरान गहरे पानी की चपेट में आने से छात्रा डूबने लगी। शुभम और शिवकुमार उसे बचाने लगे, लेकिन पानी की गहराई का उन्हें अंदाजा नहीं था और तीनों डूब गए। सहपाठियों ने पुलिस और आसपास लोगों को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग के जवान, पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। सबसे पहले संगीता का शाव बाहर निकाला गया। उसके बाद शिवकुमार और शुभम के शव भी निकाले गए।
Created On :   2 May 2019 7:53 PM IST