तीन बदमाशों ने सरकारी जमीनों पर तान दिए थे मकान, चला बुल्डोजर

अधारताल क्षेत्र में पुलिस,जिला प्रशासन व ननि की टीम ने मुक्त कराई सवा दो करोड़ की जमीन तीन बदमाशों ने सरकारी जमीनों पर तान दिए थे मकान, चला बुल्डोजर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में रहने वाले तीन बदमाशों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान तान दिए थे। इन बदमाशों के खिलाफ पुलिस, जिला प्रशासन व नगर निगम ने बुधवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए उनके अवैध निर्माणों को जमींदोज कर दिया। तीनों बदमाशों के कब्जे से करीब सवा दो करोड़ की जमीन को कब्जा मुक्त कराई गई। कार्रवाई के दौरान मौके पर गहमागहमी का माहौल बना रहा।
सूत्रों के अनुसार प्रशासन को दिए गये प्रतिवेदन में बताया गया था कि अधारताल क्षेत्र के शातिर बदमाश अन्नू उर्फ अभय कनौजिया ने संजय नगर इंडस्ट्रियल एरिया में 90 लाख रुपए की करीब 3 हजार वर्गफीट शासकीय जमीन पर कब्जा कर 10 लाख का अवैध निर्माण कराकर इसे किराए पर दे दिया है। इसी प्रकार संजय नगर शंकर चौक के पास राहुल कहार ने बीस लाख कीमत की 8 सौ वर्गफीट जमीन पर कब्जा कर 7 लाख कीमत का मकान बना लिया था। इन कब्जों को हटाने प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुधवार की सुबह मौके पर पहुँचकर अवैध कब्जों को तोड़ा। इसी कड़ी में कंचनपुर क्षेत्र के बदमाश अंकित पटैल उर्फ पउआ द्वारा कब्जा की गई करीब 10 लाख कीमत की 250 वर्गफीट शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया।
सीएम राइज की जमीन पर कब्जा
सूत्रों के अनुसार अधारताल कटरा में मिल्क स्कीम ग्राउंड में पानी टंकी के पास जहाँ सीएम राइज स्कूल बनना प्रस्तावित किया गया है, वहाँ पर करीब 5 हजार वर्गफीट जमीन कीमत 1 करोड़ की है जिस पर अब्दुल लतीफ कबाड़ी ने कब्जा कर लिया था। कब्जा की गई जमीन पर उसके द्वारा टीन शेड से कमरों का निर्माण कर वहाँ कबाडख़ाना संचालित किया जा रहा था। कबाड़ी द्वारा किए गये कब्जे को हटाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।
दो दर्जन से अधिक मामले
जानकारी के अनुसार बदमाश अन्नू उर्फ अभय कनौजिया के खिलाफ दो दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं। इनमें हत्या के प्रयास, अपहरण कर दुष्कर्म, अवैध वसूली, बलवा, घर में घुसकर मारपीट करने के मामले हैं। इसी प्रकार बदमाश राहुल कहार के खिलाफ हत्या के प्रयास, अवैध वसूली व आम्र्स एक्ट आदि के 13 मामले दर्ज हैं।
-छावनी में तब्दील हुआ क्षेत्र
प्रदेश सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान की कड़ी में अधारताल थाने के प्रतिवेदन पर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, ननि आयुक्त आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में शासकीय अमले ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान विवाद की आशंका के मद््देनजर एडीएम नम: शिवाय अरजरिया, एएसपी गोपाल खांडेल, एसडीएम रिषभ जैन, सीएसपी प्रियंका करचाम, आरडी भारद्वाज, अतिक्रमण दल प्रभारी सागर बोरकर व आधा दर्जन थाना प्रभारी व बल मौजूद था।

Created On :   28 Dec 2022 10:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story