- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर में एक पुलिस अधिकारी कोरोना...
जबलपुर में एक पुलिस अधिकारी कोरोना पाँजिटिव पाए गए -आज तीन और नए मामले सामने आए
डिजिटल डेस्क, जबलपुर । आईसीएमआर लैब से आज शुक्रवार को दोपहर 77 सेम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोट्र्स में से तीन को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है । पॉजिटिव में से सीएसपी गढ़ा 28 बर्षीय रोहित काशवानी, दरहाई सराफा निवासी 73 बर्षीय उत्तमचन्द जैन एवं 22 बर्षीय संदीप तिवारी शामिल हैं । संदीप तिवारी भोपाल से कुछ दिनों पहले पाटन पहुंचे थे । उन्हें पाटन छात्रातवास में क्वारेन्टीन में रखा गया था ।
आज दोपहर मिली 77 रिपोट्र्स में से 17 को अंडर प्रोसेस में रखा गया है । शेष रिपोट्र्स परीक्षण में निगेटिव पाई गईं हैं । आज मिले इन तीन पॉजिटिव केस को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है । इनमें से सात स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं । जबकि एक का मृत्यु के बाद लिया गया सेम्पल परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया था ।
Created On :   24 April 2020 3:38 PM IST