- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 6 साल की बच्ची सहित तीन पॉजिटिव...
6 साल की बच्ची सहित तीन पॉजिटिव मरीज मिले, संक्रमित की संख्या 263 पर पहुँची
By - Bhaskar Hindi |3 Jun 2020 6:42 PM IST
6 साल की बच्ची सहित तीन पॉजिटिव मरीज मिले, संक्रमित की संख्या 263 पर पहुँची
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बुधवार तीन जून की देर रात मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से मिली 133 और आईसीएमआर लैब से मिली 100 सेम्पल की जाँच रिपोट्र्स में खाई मोहल्ला हनुमानताल निवासी एक छह वर्ष की बच्ची सहित तीन लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । कोरोना पॉजिटिव पाये गये शेष दो व्यक्तियों में प्रेमसागर पुलिस चौकी के पीछे हनुमानताल निवासी 42 वर्षीय पुरुष तथा भानतलैया घमापुर निवासी 46 वर्षीय महिला शामिल है । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 263 हो गई है । इनमें से 197 स्वस्थ हो चुके हैं तथा 10 लोगों की मृत्यु हो गई है । जबलपुर में अब कोरोना के एक्टिव केस 56 हो गये हैं ।
Created On :   4 Jun 2020 12:10 AM IST
Tags
Next Story