फिशिंग ईमेल से पाकिस्तानी हैकरों ने हैक कर ली सायबर सेल की ईमेल आईडी

Through phishing email, Pakistani hackers hacked the email id of the cyber cell
फिशिंग ईमेल से पाकिस्तानी हैकरों ने हैक कर ली सायबर सेल की ईमेल आईडी
सावधान रहने की अपील    फिशिंग ईमेल से पाकिस्तानी हैकरों ने हैक कर ली सायबर सेल की ईमेल आईडी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पाकिस्तानी हैकरों ने मुंबई पुलिस के साइबर सेल पूर्व विभाग की आधिकारिक ईमेल आईडी हैक कर ली है। इसके जरिए दूसरे पुलिस अधिकारियों को फिशिंग ईमेल भेजे जा रहे हैं। ईमेल में अंग्रेजी में लिखा गया है कि जम्मू कश्मीर आतंकी हमले को अंजाम देने वाला आतंकी मुंबई में मार गिराया गया। इसके साथ इंटेलिजेंट रिपोर्ट की एक पीडीएफ कॉपी भी जुड़ी हुई नजर आती है। लेकिन इसे क्लिक करते ही संबंधित ईमेल आईडी की ईमेल समेत सभी जानकारियां हैकर तक पहुंच जाएगी। इसीलिए महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने राज्य के सभी अधिकारियों को आगाह किया है कि वे इस तरह के ईमेल आने पर नहीं खोलें। महाराष्ट्र साइबर एसपी संजय शिंत्रे ने इस बात की पुष्टि की है कि पाकिस्तानी हैकर ने ईमेल हैक किया है। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को आगाह किया गया है कि वे RAJESH SHIVAJIRAO NAGAVADE ps.eastcyber.mum@mahapolice.gov.in ईमेल आईडी से भेजे जा रहे ईमेल को न खोलें। इस ईमेल के साथ रिपोर्ट इंटेलिजेंस नाम की एक पीडीएफ फाइल जुड़ी हुई है। पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि वे आधिकारिक सरकारी आईडी हैक कर भेजे जा रहे ईमेल और उससे जुड़े पीडीएफ को न खोलें। क्योंकि ऐसा करने पर उनकी ईमेल आईडी भी हैक होने और उससे जुड़ी सूचनाएं हैकर तक पहुंचने की आशंका है। राज्य साइबर  सेल इस पूरे मामले की छानबीन में जुटा हुआ है।    
 

Created On :   12 Oct 2021 9:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story