- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- महिला आरक्षक से दुष्कर्म का आरोपी...
महिला आरक्षक से दुष्कर्म का आरोपी टीआई गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। महिला आरक्षक को शादी करने का झाँसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में फरार 5 हजार के इनामी आरोपी टीआई संदीप अयाची को पुलिस ने पाटन बाइपास के पास से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी टीआई को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।
महिला थाना प्रभारी प्रीति तिवारी ने बताया कि वर्ष 2018 में गोरखपुर थाने में तैनाती के दौरान टीआई संदीप अयाची ने लाइन से भेजी गई महिला नव आरक्षक से दोस्ती बनाई। इस बीच टीआई का पनागर तबादला हो गया था। अक्टूबर 2018 में नव आरक्षक की पनागर थाने में ड्यूटी लगी, तब टीआई संदीप अयाची महिला आरक्षक को अपने साथ सोनिया पैलेस ले गया, वहाँ उससे दुष्कर्म किया और शादी करने का झाँसा देकर शांत करा दिया था। महिला आरक्षक द्वारा दबाव बनाने पर टीआई उसे प्रयागराज ले गया और वहाँ पर उसकी माँग में सिंदूर भरकर पत्नी मान लिया लेकिन अपने साथ रखने तैयार नहीं था। परेशान होकर महिला आरक्षक ने महिला थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने के बाद से टीआई फरार था और उसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 5 हजार का इनाम घोषित किया था।
Created On :   11 Sept 2022 11:11 PM IST