- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मेडिकल विवि के कुलपति डॉक्टर टीएन...
मेडिकल विवि के कुलपति डॉक्टर टीएन दुबे ने इस्तीफा सौंपा।
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर के कुलपति डॉ. टीएन दुबे ने शनिवार को राजभवन पहुँच कर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। डॉ. टीएन दुबे ने इस्तीफे के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है। उनके मुताबिक न्यूरोलॉजिस्ट के रूप में वे पिछले डेढ़ सालों से मरीजों को नहीं देख पा रहे थे। व्यस्तता के चलते परिवार को भी समय नहीं दे पा रहा थे। हालांकि इस बात की चर्चा है कि इस्तीफा देने के पीछे की वजह चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और चिकित्सा शिक्षा आयुक्त (सीएमई) निशांत बरवड़े की नाराजगी है। बता दे कि मेडिकल विवि में पिछले ढाई महीने से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पहले परीक्षा परिणामों को लेकर धांधली की बात सामने आई। परीक्षा कराने वाली ठेका कंपनी माइंड लॉजिस्टिक इंफ्राटेक कंपनी और एग्जाम कंट्रोलर और एक लिपिक के बीच पर्सनल आईडी पर छात्रों के फेल-पास के नंबर भेजे जाने का प्रकरण सामने आया। बाद में इस कंपनी को टर्मिनेट कर दिया गया। एग्जाम कंट्रोलर सहित कई लोगों की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी गई। बावजूद वे सभी स्टे पर वापस आ चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से विवि परीक्षा की तारीख घोषित करने के बावजूद टाल रही है। इसे लेकर छात्र लगातार घेराव व प्रदर्शन कर रहे हैं। विवि की व्यवस्था अराजक हो चुकी थी। कुलपति पर आरोप लगते रहे कि वे ज्यादातर समय भोपाल में देते हैं। एक दिन पूर्व ही चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत बरवड़े शुक्रवार को पहली बार मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय पहुंचे थे। उनहोंने लंबी बैठक के दौरान अपनी नाराजगी जताई थी। अकादमिक कलेंडर का पालन नहीं करा पाने को लेकर कुलपति प्रो. टीएन दुबे और कुलसचिव प्रभात बुधौलिया को फटकार भी लगाई थी। इस्तीफे के पीछे ये भी एक बड़ी वजह बताई जा रही है।
Created On :   14 Aug 2021 7:22 PM IST