- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रेमी के साथ मिलकर युवती ने सहेली...
प्रेमी के साथ मिलकर युवती ने सहेली के खाते से पार कर दिए 21 लाख
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के खाते से उसकी सहेली ने अपने प्रेमी के मिलकर 21 लाख रुपये निकाल लिए। खाते से रकम निकाले जाने की जानकारी लगने पर प्रेमी जोड़ा रकम वापस करने का झाँसा देता रहा लेकिन रकम नहीं लौटाई। रकम वापस नहीं मिलने पर पीडि़ता ने थाने पहुँचकर सहेली और उसके प्रेमी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार गोराबाजार क्षेत्र में रहने वाली रिदा (बदला हुआ नाम) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ट्यूटर हैं। पति से तलाक होने के बाद वह अपनी सहेली पूजा सोनी के साथ रूम पार्टनर बनकर रहती थी। उनके रूम पर सहेली के प्रेमी यश सलूजा का आना-जाना होता था। दोनों को इस बात की जानकारी थी कि उसे पति से तलाक के समझौते में 20 लाख रुपये मिलने वाले हैं। अगस्त 2021 में पूजा और यश ने उससे 5 लाख रुपये अपने खाते में डलवाये उक्त रकम 1 माह में लौटाने का भरोसा दिलाया था जो कि वापस नहीं लौटाए। इस बीच दोनों मिलकर चोरी से उसकी पासबुक व डेबिट कार्ड की जानकारी ले ली। इस बीच दोबारा पूजा ने 3 लाख रुपये माँगे लेकिन उसने पूजा को रकम देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद सितम्बर 2021 में दोनों ने मिलकर उसके खाते से 16 लाख रुपये निकाल लिए। इस तरह उसके साथ कुल 21 लाख की धोखाधड़ी की गयी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी प्रेमी जोड़े की तलाश शुरू कर दी है।
खाने में मिलाया नशीला पदार्थ
पीडि़ता रिदा ने पुलिस को बताया कि 22 सितम्बर 2021 की रात पूजा और यश ने उसके खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया जिससे वह गहरी नींद में सो गयी। अगले दिन सुबह सोकर उठी तो पता चला कि मोबाइल से बैंकिंग ट्रांजेक्शन वाली सिम गायब थी। पूछताछ करने पर खाते से 16 लाख रुपये नकदी व अलमारी में रखी सोने की चेन, कान के बाले व एक मोबाइल भी गायब था।
21 लाख का फर्जी आरटीजीएस
पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने बताया कि खाते से रकम पूजा व उसके प्रेमी द्वारा निकाले जाने की जानकारी लगने पर जब उसने दोनों से पैसे वापस माँगे तो वह टरकाते रहे फिर दोनों ने मिलकर 21 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से उसके खाते में जमा करना बताते हुए उसे आरटीजीएस की रशीद दी। जब वह बैंक पहुँची तो पता चला कि उसके खाते में कोई रकम नहीं आई है और आरटीजीएस का नंबर व सील फर्जी है।
Created On :   6 Oct 2021 11:16 PM IST