बारिश में टमाटर हुए लाल, कीमत 100 के पार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बारिश की फुहार पड़ते ही सारे टमाटर अब और भी लाल हो गए हैं। मंडी में टमाटर के भाव 100 रुपए के पार हो गए हैं। बारिश के चलते टमाटर मंडियों तक नहीं पहुंचा और सड़ गया। यही कारण है कि देश के कई इलाकों में अब टमाटर के दाम 80 से 100 रुपए हो गए हैं।
टमाटर व्यापारियों का कहना है कि बारिश की वजह से हिमाचल और महाराष्ट्र से आने वाला टमाटर मंडियों तक नहीं पहुंच रहा है। इस वजह से दाम काफी बढ़ गए हैं। दिल्ली की ओखला की थोक मंडी में टमाटर की थोक कीमत 60 से 65 रुपये किलो पहुंच गई है। यह रिटेल मार्केट में 80 से 100 रुपये किलो तक बिक रहा है। देश के बाकी हिस्सों में भी टमाटर के दाम बढ़ गए हैं
हरियाणा में लगभग 70 प्रतिशत तक फसल बर्बाद हुई है, जिसकी वजह से वहां भी दाम बढ़ गए हैं। बता दें इस मौसम में दिल्ली में ज्यादातर टमाटर हरियाणा से ही आते हैं। राजस्थान, पंजाब और कई दूसरे राज्यों में भी टमाटर के दाम का लगभग यही हाल है।
अगस्त में टमाटर की नई फसल आएगी
सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक टमाटर की पैदावार करने वाले राज्यों में ज्यादा गर्मी पड़ने की वजह से भी टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है। फसल कम होने से बाजार में टमाटर के भाव दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक अगस्त में टमाटर की नई फसल आएगी, तब तक दामों में तेजी बने रहने की आशंका है।
हरी सब्जियों के दाम
हरी सब्जियों की बात करें तो बीन्स और फूलगोभी की कीमत 50 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 60-70 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं ककड़ी की कीमतें 20-25 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 40 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं है। आलू की कीमतें 20 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 30 रुपये प्रति किलो हो गई है। नींबू की कीमतों में भी उछाल है 250 ग्राम नींबू 20-25 रुपये बढ़कर 30-40 रुपये हो गया है।
Created On :   5 July 2017 12:50 AM IST