- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- केन्ट बोर्ड की फर्जी एनओसी लगाकर ले...
केन्ट बोर्ड की फर्जी एनओसी लगाकर ले लिया 60 लाख का लोन
डिजिटल डेस्क जबलपुर। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने सदर केन्ट निवासी 3 ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिन्होंने केन्ट बोर्ड की फर्जी एनओसी लगाकर 60 लाख रुपए का लोन ले लिया।
ईओडब्ल्यू एसपी देवेन्द्र प्रताप िसंह ने बताया कि निरीक्षक मुकेश खम्परिया द्वारा की गई जाँच में यह सामने आया कि सिटी कंज्यूमर फायनेंस इंडिया िलमिटेड (सिटी फायनेंस) ब्रांच सदर द्वारा 30 अगस्त 2008 को 49 लाख रुपए का लोन सदर निवासी प्रमेश सोनी पिता रामकृष्ण सराफ एवं तनूजा सोनी सदर बाजार कैंट के नाम पर स्वीकृत किया गया। इसके बाद प्रमेश एवं तनूजा सोनी द्वारा 15 अप्रैल 2010 को ऋण की राशि बढ़ाकर 60 लाख रुपए का लोन ले लिया।
केंट बोर्ड में बंधक है संपत्ति-
ऋण लेने के लिए गारंटी के रूप में प्रमेश सोनी, तनूजा सोनी एवं चंद्रावती सराफ ने संपूर्ण अचल सम्पत्ति म. नं. 62ए, 62ब, 62 स एवं 63 का कुल प्लॉट क्षेत्र 605 वर्गफीट जिसमें निर्मित क्षेत्रफल 181 वर्गफीट है, प्रस्तुत की। यह संपत्ति कैंट बोर्ड ने लीज में दी हुई है। अत: प्रमेश सोनी एवं चंद्रावती सराफ द्वारा गिरवी रखने के लिए एक फर्जी अनापत्ति प्रमाण पत्र 29 अगस्त 2008 को बैंक के समक्ष जमा किया गया।
तथ्यों को भी छिपाया -
जाँच में यह भी सामने आया कि सम्पत्ति के सही तथ्यों को छिपाकर तथा गलत तथ्यों का आधार बनाकर क्रेतागणों को दुकान नं. 1,2,3,4,5 एवं 6 विक्रय कर दी गई। ऋण की अदायगी भी नहीं की गई है, जिससे बैंक को 60 लाख रुपए ब्याज अतिरिक्त की आर्थिक क्षति भी हुई है।
Created On :   13 April 2022 11:12 PM IST