- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- विदेश से आने वालों में टूरिस्ट...
विदेश से आने वालों में टूरिस्ट ज्यादा, स्वास्थ्य विभाग करा रहा सैंपलिंग
डिजिटल डेस्क जबलपुर। विंटर सीजन आते ही टूरिज्म सेक्टर में उछाल देखा जाता है। इन दिनों विदेश से शहर आने वाले व्यक्तियों में भी पर्यटकों की संख्या अधिक है। यह बात सामने आई है कि एयरपोर्ट पर उतर रहे अधिकतर फ्लायर्स पर्यटन के लिए शहर पहुँचे। कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग का फोकस सभी की सैंपलिंग पर है। राहत की बात यह है कि जबलपुर समेत पूरे मध्यप्रदेश में अभी इससे पीडि़त कोई व्यक्ति नहीं मिला है, लेकिन संभावित खतरे को देखते हुए विदेशी नागरिकों और विदेश यात्रा कर देश लौटे व्यक्तियों की कोरोना जाँच अनिवार्य रूप से कराई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार बीते करीब डेढ़ माह में लगभग 200 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है, जो कि विदेश से शहर पहुँचे। इस बीच राहत की बात यह रही कि इनमें केवल जर्मनी से आए 28 वर्षीय युवक की रिपोर्ट ही पॉजिटिव आई थी। विदेशी नागरिक जिले से सटे नेशनल पार्कों की सैर के लिए पहुँच रहे हैं। सोमवार को भी 5 विदेशी नागरिकों की सैंपलिंग की गई।
2 यूएसए, 3 नाइजीरिया से आए
सूत्रों के अनुसार सोमवार को एयरपोर्ट पर करीब 48 यात्री उतरे, जिनकी सैंपलिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराई गई। इसमें 2 यूएसए और 3 नाइजीरिया से आए विदेशी नागरिक भी शामिल थे। नाइजीरिया से आए नागरिकों के पास पहले से ही 72 घंटे के भीतर कराए गए कोविड टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट थी, जिसके बाद उन्हें जाने दिया गया। वहीं यूएसए से आए नागरिकों को रिपोर्ट आने तक होटल में क्वारंटीन किया गया।
विंटर सीजन में बढ़ जाते हैं पर्यटक
हवाई यात्रा कर जिले की सीमा से लगे नेशनल पार्कों की सैर के लिए आने वाले टूरिस्ट सबसे पहले जबलपुर ही आते हैं और यहाँ से बाय रोड पार्क तक का सफर तय करते हैं। इसके लिए शहर आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या आस-पास के अन्य जिलों के मुकाबले कहीं ज्यादा है। विंटर सीजन शुरू होने के बाद इस संख्या में इजाफा हुआ है। जबलपुर से सटे नेशनल पार्कों में बांधवगढ़, कान्हा, पेंच शामिल हैं, इनके अलावा भेड़ाघाट का सौंदर्य देखने भी पर्यटक आते हैं।
दो-तीन दिन में डिस्चार्ज हो सकता है जर्मन युवक
मेडिकल कॉलेज में संक्रमित होने के बाद एडमिट किए गए 28 वर्षीय जर्मन युवक को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोई कोताही नहीं बरतना चाह रहे हैं, लिहाजा पॉजिटिव मिलने के बाद 10 दिन के क्वारंटीन पीरियड खत्म होने का इंतजार किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार 15 दिसंबर को यह वक्त पूरा हो जाएगा, उसके बाद ही युवक को डिस्चार्ज किया जा सकता है। वैरिएंट की जाँच के लिए युवक का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भी भेजा गया है।
संभागायुक्त कार्यालय के रिपीट सैंपल अब हुए
संभागायुक्त के कोरोना संक्रमित होने के बाद कार्यालय के करीब 70 व्यक्तियों की जाँच के लिए सैंपल वायरोलॉजी लैब भेजे गए थे। इसमें एक सैंपल पॉजिटिव था, वहीं 5 सैंपल दोबारा कराए जाने की जानकारी सामने आई थी। इस बात के करीब 1 हफ्ता बीत जाने के बाद सोमवार को 5 रिपीट सैंपल कराए गए।
कोरोना का एक नया मरीज मिला
जिले में बीते चौबीस घण्टे के दौरान 5288 सैम्पल्स की जाँच में कोरोना का 1 नया मरीज मिला है। वहीं एक भी मौत प्रशासनिक रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हुई है। जिले में अब तक 675 व्यक्तियों ने कोरोना से जान गंवाई है। स्वस्थ होने पर 1 व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में रिकवरी रेट 98.65 प्रतिशत हो गया है।
Created On :   13 Dec 2021 11:21 PM IST