- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- विदेशों से आने वाले सैलानियों को...
विदेशों से आने वाले सैलानियों को होटल में नहीं ठहरने दिया जाएगा- क्वारटाइन में होगी व्यवस्था

डिजिटल डेस्क सतना। जीएनएम कॉलेज में एक सप्ताह पहले बनाए गए क्वारनटाइन में 80 अतिरिक्त बेड लगाए गए हैं। 20 बेड का क्वारनटाइन अब 100 बिस्तरों का हो गया है। मंगलवार को यहां दिन भर बिस्तर लगाने का सिलसिला चला। विदेशों से सतना पहुंचने वाले सैलानियों को होटल में नहीं ठहरने दिया जाएगा। उन्हें इसी क्वारनटाइन में रोका जाएगा। उनके नाश्ते और दोनों वक्त के खाने की व्यवस्था भी स्वास्थ्य विभाग करेगा। इतना ही नहीं क्वारनटाइन में पैरामेडिकल स्टाफ के लिए ड्यूटी रूम बनाया गया है। फ्लू की दवाइयों का इंतजाम भी किया गया है। इसके अलाव 12 नर्सिंग टीचर और 6 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
वीसी में ट्रेंड किए गए सीएमएचओ-सीएस
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं हेल्थ कमिश्नर के साथ हेल्थ डायरेक्टरों ने मंगलवार को वीडिय़ो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को 6 माड्यूलों में कोरोना वायरस के संबंध में ट्रेलिंग दी। 6 माड्यूलों में कोरोना के बचाव को लेकर प्रचार-प्रसार, इन्फेक्शन कंट्रोल, ट्रीटमेंट, सेंपलिंग और पब्लिक को क्या बताना है इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। ट्रेनिंग लेने वालों में सीएमएचओ डा. एके अवधिया, सीएस डा. प्रमोद पाठक, डा. एसपी तिवारी, डीपीएम नृपेश सिंह के साथ ड्रग इंस्पेक्टर और खाद्य औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सूत्रों की मानें तो वीसी में सबसे अधिक जोर लोगों को समझाने पर दिया गया।
प्रशिक्षित किए जाएंगे विभाग प्रमुख
बताया गया है कि 18 मार्च को सभी विभाग प्रमुखों को जिला अस्पताल के प्रशिक्षण केन्द्र आईपीपी-6 में कोरोना के संबंध में ट्रेनिंग दी जाएगी। डब्ल्यूएचओ के अधिकारी इनको ट्रेनिंग देंगे। जिला अस्पता के समस्त डॉक्टर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डीपीएम, डीआईओ, डीपीओ, डीईओ, आईएम के अध्यक्ष, आईएपी अध्यक्ष, नोडल अधिकारी आईडीएसपी, अस्पताल प्रशासक, डीपीएम, जिला कम्यूनिटी मोबलाइजर, बीएमओ, बीपीएम, सेक्टर मेडिकल ऑफीसर, बीईई के साथ प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन को शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।
Created On :   18 March 2020 3:25 PM IST