हत्या के इरादे से भाई और पड़ोसी पर चढ़ाया ट्रैक्टर, एक मृत, एक गंभीर

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार हत्या के इरादे से भाई और पड़ोसी पर चढ़ाया ट्रैक्टर, एक मृत, एक गंभीर

 डिजिटल डेस्क  जबलपुर। बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम केवलारी में रविवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे एक युवक ने अपने भाई से चल रही दुश्मनी भुनाने के लिए उस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। घटना के बाद आरोपी के भाई के साथ उसका पड़ोसी भी मौजूद था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आरोपी का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के अनुसार आरोपी ने हत्या के इरादे से ट्रैक्टर मृतक व घायल पर चढ़ाया और एक मकान की दीवार तोड़ते हुए ट्रैक्टर उसमें फँस गया। जिसके बाद आरोपी भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे घेरकर पकड़ लिया और जमकर पीटते हुए थाने पहुँचाया। पुलिस ने धारा 304 का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को िगरफ्तार कर लिया है।
बेलखेड़ा पुलिस ने बताया िक ग्राम केवलारी में रविवार की सुबह एक्सीडेंट होने की सूचना पर स्टाफ पहुँचा। मौके पर किशन गौड़ जमीन पर जख्मी हालत में पड़ा मिला, जिसे शासकीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर िदया। किशन के बेटे जितेन्द्र गौड़ ने पुलिस को बताया िक वह सुबह 8 बजे मटर तोडऩे गया था, साढ़े 10 बजे गाँव के अरुण ने फोन पर बताया कि तुम्हारे पिता के ऊपर पवनेन्द्र लोधी ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया है। जिसके बाद वह मौके पर पहुँचा तो पता चला कि उसके िपता चंद्रभान की दुकान के बाहर पट्टी पर लक्ष्मण लोधी के साथ बैठे थे। तभी लक्ष्मण का भाई पवनेन्द्र लोधी तेजी से ट्रैक्टर चलाते हुए आया और सीधे उसके िपता व लक्ष्मण पर चढ़ा दिया। लक्ष्मण टक्कर लगने के बाद उछलकर दूर चला गया लेकिन ट्रैक्टर उसके िपता िकशन को रौंदते हुए प्रमोद शुक्ला के मकान की दीवार में जाकर फँस गया।
आरोपी का भाई से चल रहा है िववाद
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आरोपी पवनेन्द्र का भाई लक्ष्मण से नाली बनवाने को लेकर कई िदनों से िववाद चल रहा है। जिसके कारण कई िदनों से दोनों के बीच झगड़ा भी हो रहा था। इसलिए ऐसा अनुमान है िक पवनेन्द्र ने अपने भाई को जान से मारने की नीयत से ट्रैक्टर चढ़ाया होगा, लेकिन किशन की मौत हो गई।
आरोपी पवनेन्द्र को िगरफ्तार कर लिया गया है। प्राथमिक जाँच के बाद धारा 304 का अपराध दर्ज किया गया है, िववेचना में जो तथ्य सामने आएँगे उसके तहत वैद्यानिक कार्रवाई की जाएगी।
विजय अम्भोरे, टीआई बेलखेड़ा

 

 

Created On :   6 March 2022 11:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story