टक्कर के बाद पलटा ट्रैक्टर, चालक की मौत - चरगवाँ क्षेत्र में बीती रात हुआ हादसा, आरोपी चालक फरार

Tractor overturned after collision, driver died - accident happened last night in Chargwan area
टक्कर के बाद पलटा ट्रैक्टर, चालक की मौत - चरगवाँ क्षेत्र में बीती रात हुआ हादसा, आरोपी चालक फरार
टक्कर के बाद पलटा ट्रैक्टर, चालक की मौत - चरगवाँ क्षेत्र में बीती रात हुआ हादसा, आरोपी चालक फरार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । चरगवाँ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम तूमरा के पास बुधवार की रात दो ट्रैक्टरों में सीधी टक्कर हो गयी। टक्कर के बाद एक ट्रैक्टर सड़क किनारे नाले में घुसकर पलट गया जिसमें दबकर चालक की मौत हो गयी। वहीं टक्कर के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जाँच पड़ताल करते हुए आरोपी चालक की पतासाजी के प्रयास शुरू किए हैं।  पुलिस के अनुसार चरगवाँ रोड पर हुए हादसे में घायल ट्रैक्टर चालक को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल चरगवाँ ले जाने की सूचना पर पहुँची पुलिस को ग्राम तूमरा निवासी अनिल यादव ने बताया कि उसके पिता प्यारेलाल यादव उम्र 60 वर्ष घर से खेत की जुताई करने के लिए ट्रैक्टर लेकर निकले थे। रात में उसे गाँव के अम्मू ठाकुर ने फोन करके बताया कि उसके पिता के ट्रैक्टर को किसी अन्य ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उनके पिता का ट्रैक्टर पलटकर नाले में गिर गया और उसके पिता उसमें दबे हैं। जानकारी लगने पर वह तत्काल मौके पर पहुँचा और ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे पिता को बाहर निकालकर तत्काल शासकीय अस्पताल पहुँचाया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी चालक व वाहन  की तलाश शुरू कर दी है। 
 

Created On :   2 July 2021 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story