- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार ने ली...
दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार ने ली पति-पत्नी व मासूम की जान
डिजिटल डेस्क खैरलांजी बालाघाट । गुरुवार को सुबह हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जानकारी के अनुसार सुबह खैरलांजी थाना अंतर्गत ग्राम खरखड़ी में चौपहिया वाहन की टक्कर से पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि रामपायली थाना अंतर्गत कोथुरना निवासी 35 वर्षीय नारायण नागोसे अपनी पत्नी 32 वर्षीय सविता नागोसे और 6 वर्षीय पुत्र नैतिक के साथ मोटर साइकिल से तुमसर की ओर जाने निकले थे, जहां से उन्हें ट्रेन से नागपुर जाना था। इस दौरान ही रामपायली निवासी शुभम तितरमारे के चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 50 सी 7941 ने तेज रफ्तार में मोटर सायकिल को टक्कर मार दी जिससे नारायण नागोसे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी सविता नागोसे ने खैरलांजी चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल नैतिक को ईलाज के लिए बाहर ले जाया जा रहा था, इस दौरान ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो चौपहिया वाहन काफी तेज रफ्तार में था। जिसने अपनी साइड से जा रही मोटर साइकिल को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। चौपहिया वाहन की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी भीषण होगी।
गांव में गमगीन माहौल इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौतें हो गई। खैरलांजी पुलिस ने घटना के बाद सभी मृतकों का शव बरामद कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 ए और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया है। मामले में थाना प्रभारी देवराम बाबू चौधरी ने कहा कि घटना में मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद गांव में गमगीन माहौल देखा गया।
Created On :   2 Jan 2020 11:51 PM IST