कोहरे में भी धीमी नहीं होगी ट्रेनों की गति

Trains will not slow down even in fog
कोहरे में भी धीमी नहीं होगी ट्रेनों की गति
एक किमी दूर से पता चल जाएगा खतरा कोहरे में भी धीमी नहीं होगी ट्रेनों की गति

डिजिटल डेस्क जबलपुर। ठंड का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में ट्रेनों की रफ्तार कम होने से लेकर ट्रेन दुर्घटनाओं को लेकर भी अधिकारियों में चिंता बढ़ गई है। खासकर इन दिनों कोहरे की धुंध में होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति रेल प्रशासन ज्यादा चिंता में रहता है। हालाँकि रेलवे के अधिकारियों की मानें तो इस ठंड में कोहरे के कारण भी ट्रेनों की गति में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इतना ही नहीं किसी प्रकार के खतरे की जानकारी भी एक किमी पहले ही ट्रेन चालक को मिल जाएगी। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने क्रू को करीब 650 फॉग सेफ्टी डिवाइस दिए हैं। इससे किसी भी प्रकार के सिग्नल की जानकारी एक किमी पहले से ही मिल जाएगी, ताकि चालक अलर्ट रह सके। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर के साथ ही भोपाल और कोटा मंडल की ट्रेनों में इसका उपयोग शुरू हो गया है।
बताया जाता है कि जिस तरह किसी गंतव्य में जाने के लिए कोई भी वाहन चालक जीपीएस का सहारा लेता है उसी तरह इस डिवाइस का उपयोग किया जाता है। पुराने उपकरण के मुकाबले इसे ज्यादा सुरक्षित भी माना गया है। यह डिवाइस जीपीएस के सहारे चलती है। इसकी मदद से ट्रेन चालक उसकी स्क्रीन पर ट्रेन के रूट चार्ट में आने वाले सिग्नल से परिचित होता है और उसके अनुरूप किसी भी खतरे के प्रति सचेत होकर ट्रेन का संचालन होता है। कोहरे के आसार नजर आते ही डिवाइस स्क्रीन में इसकी जानकारी सिग्नल से मिलती है। इस सिग्नल के उपयोग से घने कोहरे में भी ट्रेनों का संचालन िकया जा सकता है।
इन ट्रेनों में ज्यादा आवश्यकता
- दिल्ली-जबलपुर और दिल्ली रूट की ट्रेनों में जरूरी।
- उत्तर भारत से आने और जाने वाली ट्रेनों में भी आवश्यकता।
-मुंबई रूट की ट्रेनों में भी दी गई डिवाइस।
फिलहाल इतनी ठंड के बाद भी ट्रेनों के संचालन में फर्क नहीं पड़ा है। कोहरे से निपटने क्रू को 650 फॉग सेफ्टी डिवाइस दी गई हैं। जो एक िकमी पहले ही सिग्नल से अवगत करा देता है।
-राहुल जयपुरियार, सीपीआरओ

 

Created On :   20 Dec 2021 11:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story