- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मॉडल रोड के नीचे आकर ट्रेंचलेस...
मॉडल रोड के नीचे आकर ट्रेंचलेस बोरिंग मशीन भी फेल, बार-बार फँस रहा सीवर का पाइप
अब जेटिंग मशीन से पानी की धार मारकर की जाएगी कोशिश
डिजिटल डेस्क जबलपुर । ट्रेंचलेस टेक्निक से 10 दिनों में मॉडल रोड के नीचे से सीवर लाइन का पाइप निकालने का दावा हवा हवाई हो गया है। मॉडल रोड के नीचे इतनी रेत है कि पाइप जा ही नहीं पा रहा है। कार्य करने वाली एजेंसी पिछले करीब 20 दिनों से रोजाना प्रयास कर रही है लेकिन इस कार्य में सफलता नहीं मिल रही है। अब सतना से एजेंसी का इंजीनियर शनिवार को आएगा और एक बार जेटिंग मशीन के जरिए पानी की धार छोडऩे के बाद पाइप को आर-पार करने का प्रयास किया जाएगा। बताया जाता है कि मॉडल रोड को खुदाई से बचाने के लिए नगर निगम ने ट्रेंचलेस टेक्निक से सीवर लाइन का पाइप डालने का निर्णय लिया था। इसके लिए अप्रैल के दूसरे सप्ताह से कार्य शुरू किया गया, ताकि लॉकडाउन का लाभ लिया जा सके और यातायात में परेशानी न हो। नगर निगम मुख्यालय के ठीक सामने कार्य शुरू किया गया। सबसे पहले नौदराब्रिज की ओर बोरिंग कराई गई जो सफल रही, उसके बाद मॉडल रोड को पार कराते हुए पुराने बस स्टैंड की तरफ बोरिंग हुई उसमें भी सफलता मिल गई, लेकिन जब पाइप को डालने की बारी आई और बस स्टैंड की तरफ से पाइप को मॉडल रोड के पार करने की कोशिश की गई तो उसमें सफलता नहीं मिल पा रही है। रोड के बीच में आकर पाइप फँस रहा है। अधिकारी कह रहे हैं कि यहाँ रेत अधिक है जिससे पाइप बीच में ही रुक जाता है। अब तेज धार छोड़कर ठीक करने का प्रयास किया जाएगा।
Created On :   1 May 2021 5:15 PM IST