- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फसलों पर कीटनाशक छिड़काव के गुर...
फसलों पर कीटनाशक छिड़काव के गुर सीखेंगे खेतिहर मजदूर, मिलेगा प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भर में एक लाख खेतिहर मजदूर अब फसलों पर कीटनाशकों के छिड़काव के गुर सिखेंगे। खेतिहर मजदूरों को कौशल्य आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा। गुरुवार को राज्य के कृषिमंत्री दादाजी भुसे ने यह जानकारी दी। भुसे ने कहा कि कौशल्य आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत एक लाख खेतिहर मजदूरों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण लेने वाले सभी खेतिहर मजदूरों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। खेतिहर मजदूरों को फसलों पर कीटनाशकों के छिड़काव, कपास चुनने, बीबीएफ बुवाई (चौड़ी क्यारी पद्धति), सूक्ष्म सिंचाई की देखभाल-मरम्मत, नियंत्रित खेती, कृषि उपज की स्वच्छता व ग्रेडिंग के काम के बारे में कौशल्य आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल कपास और मक्के के फसलों पर कीटनाशक छिड़काव का काम बड़े पैमाने पर करना पड़ेगा। इसलिए प्रमुख फसलों पर कीटनाशकों के छिड़काव का कौशल्य अधारित प्रशिक्षण देने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। इससे कीटनाशकों का उचित इस्तेमाल होगा और खेतिहर मजूदरों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
खेतिहर मजदूरों को करना पड़ेगा पंजीयन
राज्य के कृषि विभाग के सचिव एकनाथ डवले ने कहा कि कौशल्य आधारित प्रशिक्षण के लिए खेतिहर मजदूरों को संबंधित जिले के आत्मा परियोजना निदेशक, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी और तहसील कृषि अधिकारी कार्यालय से संपर्क स्थापित कर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। इसके बाद उन्हें कौशल्य आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा। डवले ने कहा कि खेतिहर मजदूरों को कौशल्य बढ़ाने, ग्रामीण इलाकों में रोजगार सृजन की गति बढ़ाने, सुरक्षा और स्वास्थ्य संरक्षण, पर्यावरण पूरक कृषि पद्धती को प्रोत्साहन व गुणवत्तापूर्ण उत्पादन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
Created On :   30 July 2020 8:34 PM IST