- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ट्रक-बाइक की टक्कर, एक युवक ने...
ट्रक-बाइक की टक्कर, एक युवक ने तोड़ा दम
लावाघोघरी के पाठई के समीप हुआ हादसा
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। लावाघोघरी के ग्राम पाठई के समीप शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में गंभीर रुप से घायल युवकों में से एक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरे की हालत गंभीर है। जिसे डायल-100 के जरिए अस्पताल भेजा गया है।
टीआई राकेश भारती ने बताया कि बाइक सवार पंडरीखापा निवासी 24 वर्षीय समरलाल तुमड़ाम और 19 वर्षीय संजय धुर्वे शनिवार दोपहर को सोनपठार से गांव लौट रहे थे। पाठई के समीप बाइक सवार सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराए। हादसे में समरलाल की मौके पर मौत हो गई। वहीं संजय को गंभीर चोटें आई है। घायल को डायल-100 से अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
इमरजेंसी यूनिट में जमकर लड़े दो पक्ष-
इधर अमरवाड़ा में सड़क हादसे में घायल एक महिला को शनिवार दोपहर को जिला अस्पताल लाया गया। यहां महिला के साथ आए लोग आपस में ही उलझ गए। इमरजेंसी यूनिट में दोनों पक्षों के बीच विवाद के बाद जमकर मारपीट भी हुई। विवाद की सूचना मिलते ही अस्पताल चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया।
Created On :   24 July 2021 10:30 PM IST