- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बैंगलोर के लिए गेहूँ लेकर निकला...
बैंगलोर के लिए गेहूँ लेकर निकला ट्रक रास्ते में गायब
डिजिटल डेस्क जबलपुर। विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित कृषि उपज मंडी से 14 चका ट्रक में करीब 3 लाख का गेहूँ लोड कर बैंगलोर के लिए रवाना किया गया था जो कि रास्ते में गायब हो गया। गेहूँ बैंगलोर नही पहुँचने और ट्रक सहित गेहूँ गायब होने की जानकारी लगने पर व्यापारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। व्यापारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रक मालिक व चालक के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार गुप्तेश्वर निवासी सतेंद्रपाल सिंह गुजराल ने थाने में शिकायत देकर बताया कि कृषि उपज मंडी के पास उनकी ट्रेडिंग कंपनी है और पूरे देश में कृषि सामान व अनाज लोड कर भेजा जाता है। 26 जून को उन्होंने ट्रक क्रमांक एमपी 13 जीबी 2198 में 240 बोरी गेहूँ कीमत 3 लाख 4 हजार 590 रुपये का लोड कर बैंगलोर के लिए रवाना किया गया था। इसके लिए उन्होंने ट्रक मालिक उज्जैन निवासी सुरेश चंद्र को 30 हजार रुपये एडवांस दिया था। उक्त ट्रक गेहूँ लेकर 1 जुलाई को बैंगलोर पहुँचना था लेकिन ट्रक वहाँ नहीं पहुँचने पर ट्रक चालक युवराज सिंह चौहान को मोबाइल लगाया तो उसका मोबाइल बंद था जिस पर उन्होंने ट्रांसपोर्टर को सूचना दी। ट्रांसपोर्टर द्वारा ट्रक मालिक से संपर्क कर उन्हें बताया गया कि ट्रक का रास्ते में एक्सीडेंट हो गया था जिसके कारण उन्हें गेहूँ बेचना पड़ गया। ट्रक मालिक ने उन्हें गेहूँ की रकम का भुगतान करने का भरोसा दिलाते हुए चैक दिया जो बाउंस हो गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने ट्रक मालिक सुरेशचंद्र एवं ट्रक ड्रायवर युवराज सिंह के विरुद्ध धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   20 July 2021 10:58 PM IST