सिहोरा के पास ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला - दंपत्ति की मौत

Truck crushes bike riders near Sihora - couple killed
सिहोरा के पास ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला - दंपत्ति की मौत
सिहोरा के पास ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला - दंपत्ति की मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिहोरा थाना क्षेत्र में ग्राम मोहसाम एनएच 30 रोड पर कटनी से जबलपुर सिहोरा की ओर आ रहे बाइक सवार दम्पति को लाल रंग के  अज्ञात आयशर ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये और बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं उसकी पत्नी और 8 साल की भतीजी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहाँ उनकी मौत हो गयी। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर टक्कर मारने वाले वाहन की पतासाजी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। 
 सूत्रों के अनुसार बाइक क्रमांक एमपी 21 एमसी 0187  से विजय कुमार सेन उम्र 40 वर्ष निवासी बहोरीबंद अपनी पत्नी लक्ष्मी बाई उम्र 36 वर्ष के साथ भाई की बेटी कु. राशि सेन उम्र 8 वर्ष को बाइक पर बैठाकर कटनी से सिहोरा आ रहा था। दोपहर 12 बजे के करीब ग्राम  मोहसाम हाईवे के पास अज्ञात आयशर कंपनी के 407 वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए   बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर लगने के बाद बाइक सवार वाहन में फँसकर काफी दूर तक घिसटते चले गये। इस दौरान राहगीरों ने आयशर वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुका और मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। उधर काफी दूर तक घिसटने के कारण बाइक चालक विजय सेन की मौके की मौत हो गयी, वहीं उसकी पत्नी व भतीजी को इलाज के लिए सिहोरा अस्पताल रवाना किया गया। सिहोरा अस्पताल में पत्नी ने दम तोड़ दिया। वहीं बच्ची की हालत गंभीर होने पर मेडिकल रवाना किया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी। पुलिस ने अज्ञात आयशर वाहन चालक के खिलाफ धारा 304, 337, 279, 184, 134 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 
सड़क पर जमा हुए ग्रामीण 
 हादसे के बाद हाईवे पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल सिहोरा पुलिस को दी और घायलोंं को इलाज के लिए रवाना किया। उधर हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ जमा होने से हाईवे पर काफी देर तक आवागमन बाधित रहा।
इनका कहना है
 सिहोरा क्षेत्र में ग्राम मोहसाम रोड पर बाइक सवार दम्पति व मासूम बच्ची को कुचलने वाले अज्ञात आयशर वाहन की तलाश की जा रही है। 
भावना मरावी, एसडीओपी सिहोरा 
 

Created On :   2 March 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story