धुलिया-सूरत हाईवे पर ट्रक, रिक्शा, कार और बाइक की भिड़ंत, 16 घायल

Truck, rickshaw, car and bike collision on Dhulia-Surat highway, 16 injured
धुलिया-सूरत हाईवे पर ट्रक, रिक्शा, कार और बाइक की भिड़ंत, 16 घायल
धुलिया-सूरत हाईवे पर ट्रक, रिक्शा, कार और बाइक की भिड़ंत, 16 घायल

डिजिटल डेस्क, धुलिया। सूरत राष्ट्रीय महामार्ग पर नवापुर तहसील के कोंडाईबारी घाट में दरगाह के पास रिक्शा, ट्रक, कार और बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में रिक्शा सवार 16 मजदूर घायल हो गए। घटना रविवार शाम करीब सात बजे घटी है। उचीशेवड़ी के रहने वाले कुछ मजदूर दहिवेल मजदूरी के सिलसिले में गए थे। काम खतम होने के बाद रिक्शा से लौट रहे थे। रास्ते में कोंडाईबारी घाट में पुल के पास पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने रिक्शा को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रिक्शा कई मीटर उछलता हुआ आगे जा रही बाइक पर जा गिरा। तभी सामने से आ रही (एमएच 18 डब्ल्यू 8515 क्रमांक) कार ने ट्रक को टक्कर मार दी। इस टक्कर से ट्रक सड़क किनारे पलट गया।

बाइक सवार सहित रिक्शा यात्री घायल

रिक्शा ऊपर गिरने से बाइक सवार अरुण तोरवणे गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं रिक्शा सवार निलेश मधुकर गावित, जैना दिलीप गावित, जेजर्या कोमा गावित, लीलाबाई आसु गावित, मीनाबाई दशरथ गावित, आनंदी हीराजी गावित, सुनील जयद्या गावित, हीरुबाई सतीश गावित, सुनीता निलेश गावित, नितेश राजेश गावित, विजय सुरेश वसावे, रविता गणेश गावित, गीता राजेश गावित, जयसिंह भरत गावित, रंजना किसन गावित घायल हो गए। उक्त सभी उचीशेवड़ी के निवासी है। सभी घायलों को पहले विसरवाड़ी ग्रामीण अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां वैद्यकीय अधिकारी डाॅ. राहुल वसावे ने घायलों पर उपचार किया, लेकिन बाइक सवार अरुण तोरवणे तथा निलेश गावित गंभीर रूप से घायल होने के कारण दोनों को नंदूरबार जिला अस्पताल में रेफर किया गया। जबकि जैना गावित व सुनीता गावित इन दो महिलाओं को चिंचपाड़ा के अस्पताल भेज दिया गया। शेष घायलों का इलाज विसरवाड़ी अस्पताल में ही किया जा रहा है। देर रात तक विसरवाड़ी पुलिस मामला दर्ज करने में व्यस्त थी।

 

Created On :   8 Oct 2019 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story