मेट्रो बस की टक्कर से दो भाई घायल, एक की मौत - ग्वारीघाट रोड पर सुबह भीमनगर के पास हुआ हादसा 

Two brothers injured in Metro bus collision, one dead - accident occurred near Bhimnagar in the morning
मेट्रो बस की टक्कर से दो भाई घायल, एक की मौत - ग्वारीघाट रोड पर सुबह भीमनगर के पास हुआ हादसा 
मेट्रो बस की टक्कर से दो भाई घायल, एक की मौत - ग्वारीघाट रोड पर सुबह भीमनगर के पास हुआ हादसा 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में सुबह साढ़े 7 बजे के करीब भीमनगर के पास तेज गति से भाग रही मेट्रो के चालक ने बस के आगे चल रही बाइक को ओवरटैक करते हुए टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों सहित 3 युवक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल रवाना किया गया, जहाँ सगे भाइयों में एक की मौत हो गयी। उधर जानकारी लगने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर बस जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार सुबह भीमनगर के पास हुए हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस को हर्ष रैकवार निवासी नरसिंह वार्ड ने बताया कि वह बाइक से अपने साथी राज यादव व उसके भाई रिषी यादव के साथ ग्वारीघाट जा रहा था। भीमनगर के पास पीछे से आ रही सिटी मेट्रो बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0713 के चालक ने तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को ओवरटैक किया और साइड से टक्कर मार दी, जिससे तीनों बाइक से गिरकर घायल हो गए। इस बीच राहगीरों ने बस को घेरकर चालक को पीटा। पूछताछ में बस चालक ने अपना नाम राजकुमार साहू बताया। वहीं राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस व घायलों के परिजनों को सूचना दी और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल भेजा। मेडिकल में चिकित्सकों ने घायल रिषी यादव उम्र 16 वर्ष निवासी गोरखपुर को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मेट्रो बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 
 

Created On :   12 March 2021 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story