ऑटो में सवारी के बैग से दो लाख उड़ाए

चोरी करने वाली महिला व चालक गिरफ्तार, 1 लाख 61 हजार बरामद ऑटो में सवारी के बैग से दो लाख उड़ाए

डिजिटल डेस्क जबलपुर। राइट टाउन स्थित एक होटल से चौथापुल तक जाने के लिए ऑटो में बैठी महिला यात्री के बैग से 2 लाख रुपए नकद चोरी हो गए। इस मामले में ऑटो चालक व ऑटो में सवार एक अन्य महिला यात्री पर चोरी का संदेह जताया गया था। पुलिस ने पहले ऑटो चालक को पकड़ा और उससे पूछताछ के बाद महाराष्ट्र वर्धा निवासी महिला को पकड़कर चोरी की रकम में से 1 लाख 61 हजार रुपए बरामद किए।
इस संबंध में टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार की रात नेपियर टाउन चौथापुल निवासी श्याम प्रसाद उम्र 80 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके नाती ब्रम्हदत्त की शादी 20 नवंबर को बिलासपुर में होनी थी। शादी में शामिल होने आए रिश्तेदार 18 व 19 नवंबर को होटल सत्य अशोका में ठहरे थे। 19 नवंबर की शाम 6 बजे के करीब वह अपनी बेटी अपर्णा दत्ता के साथ चौथापुल स्थित घर जाने के लिए ऑटो क्रमांक एमपी 20 आर 3518 में बैठकर रवाना हुए। ऑटो में पहले से एक महिला पीछे सीट पर बैठी थी। वह ऑटो चालक से बात कर रही थी। महिला को तीन पत्ती चौक पर उतरना था लेकिन वह वहाँ नहीं उतरी और चौथापुल पर ऑटो चालक ने उन्हें उतारा और ऑटो लेकर तेजी से भाग गया। घर जाकर बेटी ने बैग चैक किया तो उसमें रखे 2 लाख रुपए नकद गायब थे। मामला दर्ज कर पुलिस ऑटो नंबर के आधार पर चालक रोहित साहू निवासी कांचघर को पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि महाराष्ट्र, वर्धा निवासी महिला अमृता लोंडे ने बैग से दो लाख निकाले थे। उस राशि से 15 हजार रुपए उसे दिए थे। पुलिस ने चालक के पास से 11 हजार, ऑटो व वर्धा जाकर महिला को पकड़कर उसके पास से 1 लाख 50 हजार रुपए जब्त किए हैं।

 

Created On :   29 Nov 2022 10:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story