- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कबाडिय़ों के यहां से कटे हुए...
कबाडिय़ों के यहां से कटे हुए दोपहिया वाहन और सीवर लाईन के चेम्बर जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थानांतर्गत गुरंदी बाजार में शुक्रवार की रात बेलबाग एवं ओमती पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 5 कबाडियों के यहां से कटे हुए दोपहिया वाहन एवं सीवर लाइन चेम्बरों के ढक्कन भी जब्त किए हैं। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा उक्त पांचों कबाडिय़ों से चोरी के संबंध में आगे की पूछताछ भी शुरु कर दी गयी है।
इस संबंध में बेलबाग टीआई प्रियंका केवट ने बताया कि काफी दिनों से उन्हें यह सूचना मिल रही थी कि गुरंदी बाजार निवासी और शिव मंदिर रोड पर दुकान लगाने वाले सरताज, शरीफ एवं मो.आसिफ नामक कबाडिय़ों द्वारा चोरी के वाहनों की कटिंग कर उन्हें गुपचुप ढंग से बेचा जा रहा है। इसी बीच रात 10 बजे के आसपास जब यहां संयुक्त रूप से दबिश दी गयी तो 7 दोपहिया वाहन कटी हुई हालत में रखे मिले। इसके अलावा कुछ अन्य वाहन भी बाहर खड़े हुए मिले हैं।
सीवर लाइन के चेम्बर भी किए बरामद-
इसी प्रकार ओमती पुलिस ने भी सरफराज अली एवं मो.इस्माईल नामक दो कबाडिय़ों को गिरफ्तार कर उनकी दुकान में रखे 10 सीवर लाइन के चेम्बरों को जब्त किया है। पुलिस के अनुसार उक्त चेम्बर जिला न्यायालय के नए भवन के सामने नाला निर्माण के दौरान लगाए गए थे और इस चोरी की रिपोर्ट संबंिधत ठेकेदार द्वारा कुछ दिनों पहले थाने में की गयी थी।
Created On :   30 April 2022 11:33 PM IST