निर्माणाधीन स्कूल का गिरा छज्जा, दो मजदूर घायल

अस्पताल में कराया भर्ती, हालत नाजुक, मौके पर पहुँचे अधिकारी निर्माणाधीन स्कूल का गिरा छज्जा, दो मजदूर घायल

डिजिटल डेस्क जबलपुर। घमापुर क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसके निर्माणाधीन एक शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल की दूसरी मंजिल का छज्जा अचानक से गिर गया। जिसके कारण दो मजदूर घायल हो गए, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं। मजदूरों को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर तहसीलदार श्याम नंदन चंदेले पहुँचे। बताया गया है कि भवन निर्माण के दौरान कॉलम और बीम निर्माण में लापरवाही बरती गई। मजदूरों से बिना किसी सुरक्षा के काम कराया जा रहा था। निर्माण के दौरान मजदूर रोणी चौधरी और महेंद्र बर्मन जो स्कूल की दूसरी मंजिल में काम कर रहे थे, तभी अचानक खिड़की के ऊपर का छज्जा भर भराकर िगर गया जिसके साथ ही दोनों मजदूर भी नीचे आ गिरे। ऊपर से िगरने और मलबा में दबने के कारण दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
एसडीएम और महापौर भी पहुँचे
वहीं घटना की जानकारी लगने पर कलेक्टर के निर्देश पर रांझी एसडीएम ऋषभ जैन, महापौर जगत बहादुर िसंह अन्नू व पार्षद कमलेश अग्रवाल घटना स्थल के साथ ही मजदूरों को देखने अस्पताल भी पहुँचे। एसडीएम ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या कार्य में लापरवाही सामने आई है, जिसकी जाँच कराई जा रही है और कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस के अनुसार भवन निर्माण का ठेका अधारताल निवासी अतुल खरे के पास था। वहीं उसका सुपरवाइजर खमरिया पिपरिया निवासी ब्रजेश श्रीपाल है, जो घटना के बाद मौके से भागने लगा लेकिन उसे पकड़ लिया गया। सुरक्षा के कोई इंतजाम भी वहाँ नहीं थे।

 

Created On :   23 Aug 2022 10:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story