- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अनलॉक 3 - अब सिर्फ 32 घंटे विराम,...
अनलॉक 3 - अब सिर्फ 32 घंटे विराम, आज खुले रहे बाजार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस जिस रफ्तार से शहर और आसपास के क्षेत्र में फैल रहा है बाजार और दुकानें खोलने के साथ ही अन्य छूट भी बढ़ती जा रही हैं। अनलॉक 3 में इस बार सिर्फ 32 घंटों का विराम रहेगा। शनिवार रात 9 बजे से इस बार कफ्र्यू शुरू होगा जो सोमवार की सुबह 5 बजे तक रहेगा। रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा इस दौरान सिर्फ आवश्यक सामग्री की दुकानें खुलेंगी और जरूरत की सामग्री की होम िडलीवरी की जा सकेगी।
कलेक्टर भरत यादव ने शुक्रवार को विराम के आदेश जारी कर दिये हैं। वहीं जिले में रात के कफ्र्यू का समय एक घंटे और बढ़ाने पर विचार हो रहा है जिसके आदेश एक-दो दिन में जारी हो जायेंगे। पिछले सप्ताह तक दो दिनों का विराम रहता था, लेकिन इस बार शनिवार को बाजार और दुकानें खुली रहीं। अब एक दिन का लॉकडाउन पूरे प्रदेश में रहेगा जिसमें जबलपुर में भी रविवार को आवश्यक सामग्री को छोड़कर किराना, सब्जी व फल, जनरल स्टोर्स सहित सभी दुकानें और बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे। आदेश में कहा गया है कि बाजार और दुकानों के खुलने का समय अनलॉक 3 में और बढ़ा दिया गया है और लोग भी बाजारों में िनकल रहे हैं, इसलिये एक दिन का लॉकडाउन जरूरी है। विराम में इस बार भी दवाई, दूध की दुकानों के साथ ही अस्पताल, गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। वहीं आदेश में यह भी कहा गया है कि इस दौरान निजी दो पहिया और चार पहिया वाहनों के चलने पर पाबंदी रहेगी। बेवजह घूमते पाये जाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिये गये हैं।
Created On :   8 Aug 2020 2:23 PM IST