- Dainik Bhaskar Hindi
- Crime
- UP BJP MLA injured in road accident
दुर्घटना: सड़क हादसे में घायल हुए यूपी बीजेपी विधायक

डिजिटल डेस्क, चंदौली। जिले के चकिया इलाके में बुधवार तड़के बीजेपी विधायक की एसयूवी एक खड़े डंपर से टकरा जाने से भाजपा विधायक कैलाश खरवार, उनके ड्राइवर और गनर और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चकिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक कैलाश खरवार रघुनाथपुर में एक भाजपा कार्यकर्ता से मुलाकात कर अपने गांव साराडीह लौट रहे थे।
उनकी एसयूवी घोलिया गांव के पास खड़े डंपर से जा टकराई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसे में खरवार, उनका चालक ओम प्रकाश, गनर अनिल सरोज और एक व्यक्ति संजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने कहा, उन सभी को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां वे निगरानी में हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।