आपत्तिजनक गतिविधियों को लेकर थाने में हंगामा

आपत्तिजनक गतिविधियों को लेकर थाने में हंगामा


-कॉलोनी की महिलाओं ने जताया आक्रोश, तीन युवतियों को पकड़ा गया
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मदन महल थाना क्षेत्र स्थित अंजनी विहार कॉलोनी शुक्ला नगर की महिलाओं ने थाने में जमकर हंगामा मचाया। उनका कहना था कि कॉलोनी के एक मकान में आपत्तिजनक गतिविधियाँ संचालित होती हैं। महिलाओं द्वारा एक हिंदूवादी संगठन को उक्त मकान में सैक्स रैकेेट चलने की सूचना देकर बुलाया गया और उक्त मकान से तीन युवतियों को पकड़कर थाने पहुँचाया गया। इन युवतियों से पुलिस द्वारा थाने में पूछताछ की गई है।
सूत्रों के अनुसार रविवार की शाम थाने पहुँची अंजनी विहार शुक्ला नगर की महिलाओं ने थाने में शिकायत देकर बताया कि क्षेत्र के एक मकान में लंबे समय से अवैध गतिविधियों का संचालन हो रहा है। मकान में कुछ युवतियाँ जमा रहती हैं और पूरे दिन बाहरी लोगों का आना जाना लगा रहता है। उनका कहना था कि मकान में गलत काम होने की जानकारी उन्हें लगी थी, जिसके बाद उनके द्वारा इसकी सूचना बजरंग दल को दी गई थी। सूचना पर पहुँचे संगठन के लोगों द्वारा मकान के अंदर तीन युवतियों व एक व्यक्ति को पकड़ा गया था। हंगामा होने पर उक्त व्यक्ति मौका पाकर भाग निकला। वहीं तीनों युवतियों को क्षेत्रीय लोगों के साथ थाने पहुँचाया गया, जहाँ जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान क्षेत्रीय महिलाओंं द्वारा एक लिखित शिकायत देकर आपत्तिजनक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व रैकेट चलाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की माँग की गई है।
सैक्स रैकेट चलाने का आरोप-
इस संबंध में टीआई नीरज वर्मा ने बताया कि अंजनी विहार कॉलोनी की महिलाओं द्वारा क्षेत्र के एक मकान में सैक्स रैकेट चलाए जाने की शिकायत की गई है। इस मामले में उक्त मकान में मिलीं 3 युवतियों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है।

 

Created On :   25 July 2021 11:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story