निजी अस्पताल में मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा

मौके पर पहुँची पुलिस, जाँच में जुटी पुलिस निजी अस्पताल में मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। एक निजी अस्पताल में बुजुर्ग की मौत के बाद हंगामे की स्थिति बन गई, मौके पर पुलिस पहुँची और परिजनों को शांत कराया। बरेला पहाड़ी खेड़ा निवासी विवेक सोनी ने बताया कि 18-19 मार्च की रात वे अपने पिता 55 वर्षीय सुरेश सोनी को गैस की समस्या के चलते लाइफ मेडिसिटी अस्पताल लेकर आए, जहाँ चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें भर्ती कर लिया गया। मौके पर स्टाफ ने जानकारी दी कि पिता को हार्ट की समस्या है और फिर किडनी फेल होने के बारे में बताया। यही नहीं शुगर और बीपी की समस्या होना भी बताया। इलाज के नाम पर पैसे ले लिए गए, लेकिन ठीक से इलाज नहीं किया गया। रविवार तड़के पिताजी की मृत्यु होने की जानकारी दी गई। परिजनों ने जब इलाज से जुड़ी फाइल्स माँगी तो प्रबंधन ने आनाकानी की। हंगामा बढ़ता देख कोतवाली और लार्डगंज थाने से पुलिस पहुँची और परिजनों को फाइल की जेरॉक्स कॉपी उपलब्ध कराई। इधर अस्पताल प्रबंधन से डॉ. मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि मरीज के पेट में पानी भरा था। डायबिटीज की समस्या थी। एडमिट करते वक्त ही बता दिया गया था कि मरीज की स्थिति गंभीर है। किडनियाँ काम नहीं कर रही थीं और हार्ट भी केवल 25 प्रतिशत काम कर रहा था। चिकित्सकों की पूरी टीम ने मरीज को बचाने का प्रयास किया, लेकिन गंभीर स्थिति होने के बाद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

Created On :   21 March 2022 10:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story