सूदखोरी: रांझी में तीन गिरफ्तार, बेलबाग में सामने आया एक और मामला

आलोक पांडे का आत्महत्या मामला सूदखोरी: रांझी में तीन गिरफ्तार, बेलबाग में सामने आया एक और मामला

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी बजरंग नगर निवासी आलोक पांडे आत्महत्या के मामले में पुलिस ने ६ लोगों के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने, सूदखोरी, प्रताडि़त व धमकाने की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। यह कार्रवाई मृतक आलोक के अंग्रेजी में लिखे गए सुसाइड नोट और उसकी पत्नी व साले के बयानों के आधार पर की गई है। पुलिस ने तीन आरोपियों को िगरफ्तार कर लिया है, शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। उल्लेखनीय है िक सोमवार की सुबह आलोक ने अपने घर पर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आलोक के पास एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उसने लिखा था कि अरुण मिश्रा, अनिल पटैल, आकाश प्रजापति, जगदीश पटैल, गोलू यादव, मनोज सोनी द्वारा उधारी के पैसों को लेकर उसे परेशान किया जाता है। मृतक ने अपने मोबाइल फोन से अपने साले को मैसेज भी भेजा था, जिसमें लिखा था कि मैं मर जाऊँगा भैया मुझे बहुत परेशान कर रहे हैं, मुझे २ साल से मनोज सोनी बहुत दम देता है, उसने घर की लिखा-पढ़ी करके कब्जा कर लिया है। लिहाजा पुलिस ने उपरोक्त सभी आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया और अरुण मिश्रा, मनोज सोनी व आकाश प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को बुधवार की दोपहर कोविड टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद जेल भेजा जाएगा।
बेलबाग में सूदखोर पर प्रकरण दर्ज
एक सूदखोरी का प्रकरण बुधवार को बेलबाग थाने में दर्ज हुआ। पुलिस ने बताया िक कोतवाली पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप रहने वाली शशि पाठक ने िशकायत दी थी िक ७ माह पूर्व उसके पति मनोज पाठक ने छोटी ओमती निवासी आदिल रज्जा से २ लाख रुपए उधार लिए थे। वे लोग आदिल को हर महीने ३० हजार रुपए ब्याज भी देते थे। जिसके तहत अब तक वे लोग उसे २ लाख १० हजार रुपए वापस भी कर चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद आदिल रज्जा ५ प्रतिशत ब्याज की माँग कर रहा है। पुलिस ने जाँच के बाद आदिल रज्जा के खिलाफ धारा ३८४ व कर्जा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Created On :   14 Dec 2021 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story