- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वैक्सीनेशन 855 केंद्रों पर लगे...
वैक्सीनेशन 855 केंद्रों पर लगे 8,621 टीके - लक्ष्य से 6 प्रतिशत ज्यादा लगे
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सबसे ज्यादा टीकाकरण 18 प्लस कैटेगरी में हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों के 7 ब्लॉकों में से 5 में भी लक्ष्य से ज्यादा टीके लगे, पाटन में सबसे कम 49 प्रतिशत टीकाकरण हुआ, वहीं कुंडम में 82 प्रतिशत टीके लगे। 45 प्लस के लिए जबलपुर के शहरी केंद्रों में भी 67 टीके लगे।
केन्द्रीय जेल में वैक्सीनेशन 6 केन्द्रीय जेल में तीन दिवसीय कोरोना वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। शिविर में डॉ. श्रीमती निधि शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा बंदियों को टीका लगाया गया। शिविर में 2 हजार 964 बंदियों को प्रथम डोज तथा 86 बंदियों को दूसरा डोज लगाया गया। शिविर में डॉ. एसएस दाहिया और जेल अधीक्षक सह डी.आई.जी. जेल गोपाल प्रसाद ताम्रकार का सहयोग रहा।
* रेडक्रॉस सोसायटी, सामाजिक न्याय विभाग एवं राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ द्वारा आज सोमवार को शिविर लगाया जाएगा।
लक्ष्य से 6 प्रतिशत ज्यादा लगे कोरोना के टीके
जबलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसो. के तत्वावधान में महाकोशल चेंबर भवन में दवा विक्रेताओं, कर्मचारियों एवं उनके परिवार के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। पूर्व मंत्री शरद जैन के सहयोग से आयोजित कैंप में लगभग 270 डोज वैक्सीन लगाई गई। इस मौके पर अध्यक्ष सुधीर बठीजा, सचिव चंद्रेश जैन, मनोहर आहूजा, आजाद जैन, आलोक कोहली, संजय विश्नोई आदि मौजूद रहे।
Created On :   7 Jun 2021 6:48 PM IST