- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- तीसरी लहर को रोकने टीकाकरण ही...
तीसरी लहर को रोकने टीकाकरण ही विकल्प, जिलाधिकारी ने कही यह बात
डिजिटल डेस्क, भंडारा। कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र विकल्प है। टीकाकरण से किसी इंसान की मौत होती है, यह भ्रम अपने दिमाग से निकाल दें। इंग्लैंड में कोरोना की स्थिति आलेख के माध्यम से समझाते हुए भारतीयों को मृत्युदर कम करने के लिए सावधानी बरतने का आह्वान जिलाधिकारी संदीप कदम ने किया। भंडारा के जे. एम. पटेल महाविद्यालय में महाराष्ट्र शासन द्वारा आयोजित किए गए मिशन युवा स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्वास्थ्य विभाग, भंडारा जिला परिषद अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना व राष्ट्रीय छात्र सेना के संयुक्त तत्वावधान से कोविड 19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। महाराष्ट्र शासन के निर्देशानुसार सभी महाविद्यालयों में टीकाकरण शिविर को मंजूरी दी गई है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए व कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र प्रभावी शस्त्र है। इस कारण शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य की पूर्ति के लिए महाराष्ट्र शासन द्वारा युवा स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 25 अक्टूबर से 2 नवंबर 2021 के दरम्यान टीकाकरण मुहिम का आयोजन किया जा रहा है।
जे. एम. पटेल महाविद्यालय में आयोजित टीकाकरण शिविर का उद्घाटन प्राचार्य डा. विकास ढोमणे की प्रमुख उपस्थिति में जिलाधिकारी संदीप कदम द्वारा किया गया। टीकाकरण शिविर में महाविद्यालय के कुल 62 विद्यार्थियों ने कोरोना का पहला टीका लगवाया। वहीं 154 विद्यार्थियों ने कोरोना का दूसरा डोज लिया। शिविर को सफल बनाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, डा. प्रशांत उके, डा. माधुरी माथुरकर, डा. कविता कवीश्वर, डा. मिलिंद मोटघरे, डा. कार्तिक पनिकर, महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी व विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण सहयोग किया।
Created On :   27 Oct 2021 6:20 PM IST