रैकी कर चोरी करते थे वाहन, बेचते थे कबाड़ के दाम

रैकी कर चोरी करते थे वाहन, बेचते थे कबाड़ के दाम


 डिजिटल डेस्क जबलपुर। बेलबाग पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शातिर वाहन चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के करीब 12 लाख कीमत के वाहन बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नरसिंहपुर व दमोह से यहाँ आकर बस गए थे। वे पहले रैकी करते थे और फिर वाहन चोरी कर सस्ते और कबाड़ के दाम पर आसपास के जिलों में बेच देते थे।
इस संबंध में टीआई अरविंद चौबे ने बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर एएसपी रोहित काशवानी, सीएसपी आरडी भारद्वाज के निर्देश पर गठित की गई थाने की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बिल्ली मार्केट में चोरी के वाहन बेचने की फिराक में घूम रहे ब्रजेश चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी नरसिंहपुर व महेंद्र जोगी निवासी दमोह को पकड़ा, जो कि थाना क्षेत्र में एक किराए का मकान लेकर रह रहते थे। उनसे पूछताछ किए जाने पर उन्होंने अपने साथी तिलक लोधी दमोह व प्रदीप गोंड निवासी बेलखेड़ा, उमाशंकर चौधरी निवासी करेली और एक 17 वर्षीय किशोर के साथ मिलकर कटंगी, पाटन, सिहोरा तेंदूखेड़ा, ग्वारीघाट क्षेत्र से रॉयल इन्फील्ड, बुलेट, बाइक सहित कुल 17 वाहन चोरी करना कबूल किया। आरोपियों से वाहन बरामद कर लिए गए हैं।

Created On :   22 July 2021 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story