मलबे से निकली भगवान शिव व माता पार्वती की अति प्राचीन व दुर्लभ मूर्ति

Very ancient and rare idol of Lord Shiva and Mother Parvati emerged from the rubble
मलबे से निकली भगवान शिव व माता पार्वती की अति प्राचीन व दुर्लभ मूर्ति
मौके पर पहुँचे लोगों ने किया पूजन अर्चन मलबे से निकली भगवान शिव व माता पार्वती की अति प्राचीन व दुर्लभ मूर्ति


डिजिटल डेस्क जबलपुर। बाजनामठ क्षेत्र में स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए जा रहे गार्डन हेतु बुलाए गए मलबे के ढेर से भगवान शंकर व माता पार्वती की ऐतिहासिक मूर्ति निकलना खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। सोमवार की सुबह क्षेत्रीयजनों ने जब इस मूर्ति को देखा तो उसे एक पेड़ के नीचे रखकर पूजन-अर्चन भी शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने संबंिधत अधिकारियों को भी सूचना दी है।
क्षेत्रीयजनों ने बताया कि स्मार्ट सिटी द्वारा संग्राम सागर के अलावा जेडीए द्वारा निर्मित ईडब्ल्यू आवासों के पास एक गार्डन बनवाया जा रहा है। रविवार की रात मदन मदल पहाड़ी के पास से हाइवा में भरकर ईंट, रेत एवं गिट्टी मँगवाई गई और संभवत: इसी मलबे से भगवान शंकर एवं माँ पार्वती की एक मूर्ति भी यहाँ आ गई।
क्षेत्रीयजनों ने शुरू किया पूजन- सुबह क्षेत्रीय नागरिक गोपाल कोष्टा ने मलबे के बीच पड़ी इस मूर्ति को देखा। उन्होंने एक पेड़ के नीचे रखकर मूर्ति की पूजा-अर्चना की और उन्हें देखकर अन्य लोगों ने भी पूजन शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने स्मार्ट सिटी के वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचना दी। स्मार्ट सिटी के प्रशासनिक अधिकारी रवि राव का कहना है िक जो मलबा यहाँ मँगवाया गया है, उससे यह मूर्ति नहीं निकली है लेकिन यह कहाँ से आई है, यह क्षेत्रीयजन ही ठीक तरह से बता सकते हैं।

Created On :   9 May 2022 11:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story