दोस्त के साथ मिलकर वायरल किया मौसेरी बहन का वीडियो

माता-पिता की बेइज्जती का बदला लेने रचा षड्यंत्र दोस्त के साथ मिलकर वायरल किया मौसेरी बहन का वीडियो

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मदन महल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक घिनौना षड्यंत्र रचकर अपनी मौसेरी बहन का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर िदया। पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण को जाँच में लिया है। पुलिस ने बताया िक थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 15 वर्षीय किशोरी ने परिजनों के साथ शिकायत दी थी िक उसकी अश्लील तस्वीरें बनाकर किसी ने वायरल की हैं। शिकायत पर पुलिस ने जाँच की तो पता चला िक तस्वीरें वायरल करने वाली पीडि़ता की मौसेरी बहन है। पुलिस ने जब आरोपी किशोरी से पूछताछ की तो उसने बताया िक मौसा अक्सर शराब पीकर उसके माता-पिता को गालियाँ देकर बेइज्जत करते हैं। जिसके कारण वह सालों से मौसा से बदला लेने की िफराक में थी। इसी दौरान उसे पता चला िक मौसा की बेटी की दोस्ती उसके दोस्त से है। इस बात का फायदा उठाकर उसने दोस्त को अपने षड्यंत्र में शामिल किया और अपनी मौसेरी बहन व दोस्त की आपत्तिजनक तस्वीरें बनाकर वायरल कर दीं। पुलिस ने किशोरी व उसके दोस्त को हिरासत में लेकर मामले को जाँच में लिया है।

Created On :   5 March 2022 10:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story