कोरोना संक्रमण के नए हॉट स्पॉट बन रहे बीड़ के गांव, समाजिक संगठन ने तैयार किया 80 बेड का कोविड केयर सेंटर

Village of Beed becoming new hot spot of Corona infection, social organization set up 80-bed of Covid Care Center
कोरोना संक्रमण के नए हॉट स्पॉट बन रहे बीड़ के गांव, समाजिक संगठन ने तैयार किया 80 बेड का कोविड केयर सेंटर
कोरोना संक्रमण के नए हॉट स्पॉट बन रहे बीड़ के गांव, समाजिक संगठन ने तैयार किया 80 बेड का कोविड केयर सेंटर

डिजिटल डेस्क, बीड़। जिले के गांव अब कोरोना संक्रमण के नए हॉट स्पॉट बनते दिख रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। कुछ स्थानों पर रेमडिसिवीर इंजेक्शन, बेड और ऑक्सीजन का टोटा भी बताया जा रहा है। परली इलाके में नागदारा धर्मापुरी लाडझरी नागपुर गांव में 40 से अधिक मरीज पाए गए हैं। केज के मसाजोग गांव में 40 से अधिक कोरोना मरीज मिले, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण तेजी से बढ़ता दिख रही है। डॉक्टर कह रहे हैं कि अगर किसी को  कोई लक्षण है, तो उन्हें जल्द से जल्द जांच करानी चाहिए, जिले में हर दिन एक हजार से अधिक रोगी मिल रहे हैं। पिछले एक पखवाड़े में प्रतिदिन 800 से 900 संक्रमित पाए गए। डॉ वर्षा नागरगोजे के मुताबिक ग्रामीण इलाके में रोगियों की संख्या बढ़ रही है। नागदरा गांव में अधिक रोगी पाए गए हैं, इसलिए एन्टीजन टेस्ट शुरु किया गया है। इस दौरान एक ही दिन में 22 संक्रमित पाए गए।

Created On :   19 April 2021 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story