किसानों के न्याय अधिकारों को लेकर महीनेभर में विराट मोर्चा- गंगावणे

Virat Morcha in a month for the justice rights of the farmers - Gangavane
किसानों के न्याय अधिकारों को लेकर महीनेभर में विराट मोर्चा- गंगावणे
वाशिम किसानों के न्याय अधिकारों को लेकर महीनेभर में विराट मोर्चा- गंगावणे

डिजिटल डेस्क,  वाशिम. प्रकल्प ग्रस्त किसानों की प्रलंबित मांगों की ओर शासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए महिनेभर में जिलाधिकारी कार्यालय पर विराट मोर्चा निकाले जाने की घोषणा बलिराजा प्रकल्प ग्रस्त संघर्ष समिति के विदर्भ प्रांत उपाध्यक्ष माणिकराव गंगावणे ने स्थानीय शिवाजी हाईस्कूल में सोमवार को बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता शिवाजी हाईस्कूल के प्राचार्य अरुणराव सरनाईक ने की तो प्रमुख मार्गदर्शक के रुप में किसान नेता माणिकराव गंगावणे, बाबुसिंह पवार, शिवदास ताठे, राधेश्याम सिरसाठ पुंडलिक घुगे, महादेव निंभोकार मुख्तार खान पटेल आदि उपस्थित थे । बैठक में वर्ष 2006 से 2013 के दौरान हुई सीधी खरीदी को 2013 के शासन निर्णय के अनुसार सानुग्रह अनुदान मिले, प्रकल्प बाधितों का नौकरी में आरक्षण बढ़ाने अथवा उद्योग निर्मिति के लिए एक मुश्त 20 लाख रुपए दिए जाने को लेकर चर्चा हुई । वाशिम जिले की सभी तहसीलों के प्रकल्प ग्रस्ताें का बैठक में सहभाग रहा । इस अवसर पर प्रत्येक प्रकल्प में संगठन की शाखा स्थापित करने का आव्हान भी माणिकराव गंगावणे ने वाशिम के प्रकल्प ग्रस्ताें से किया।

 

Created On :   2 March 2023 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story