अमरावती विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के 26 मतदान केंद्रों पर हुआ मतदान

Voting took place at 26 polling stations of Amravati division graduate constituency
अमरावती विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के 26 मतदान केंद्रों पर हुआ मतदान
चुनाव प्रक्रिया अमरावती विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के 26 मतदान केंद्रों पर हुआ मतदान

डिजिटल डेस्क, वाशिम. विधान परिषद के अमरावती विभाग स्नातक निर्वाचनक्षेत्र के चुनाव के लिए सोमवार 30 जनवरी को मतदान हुए । वाशिम जिले के 26 मतदान केंद्राें पर जिले के 18 हज़ार 50 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 13 हज़ार 333 पुरुष, 4 हज़ार 715 महिला तथा 2 अन्य मतदाताओं का समावेश है । मतदान का समय सुबह 8 से दोपहर 4 बजे तक रहा। स्नातक निर्वाचनक्षेत्र के चुनाव का मतदान जिले के जिन 26 मतदान केंद्रों पर हुआ उनमें स्थानीय राजेंद्र प्रसाद विद्या मंदिर सिविल लाईन के तीन केंद्र, लायन्स विद्या निकेतन सिविल लाइन के तीन केंद्र, अनसिंग जिला परिषद उर्दू प्राथमिक शाला, मालेगाव में निवासी नायब तहसीलदार का कक्ष, शिरपुर में साप्ताहिक बाज़ार स्थित जिला परिषद बालक शाला, जउलका रेलवे स्थित जिला परिषद प्राथमिक शाला, रिसोड़ तहसील कार्यालय सभागृह क्रमांक एक, सभागृह क्रमांक दो और सभागृह क्रमांक तीन, रिठद स्थित जिला परिषद प्राथमिक शाला, केनवड जिला परिषद प्राथमिक शाला, मोप जिला परिषद प्राथमिक शाला, धानोरा (खुर्द) स्थित जिला परिषद प्राथमिक शाला, मंगरुलपीर तहसील कार्यालय सभागृह, शेलू(खुर्द) जिला परिषद प्राथमिक शाला, कारंजा स्थित मूलजी जेठा हाइस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय के कमरा क्रमांक एक और दो, राम प्यारी लाहोटी कन्या शाला कमरा क्रमांक एक और दो, कामरगांव जिला परिषद सर्व शिक्षा अभियान कमरा, मानोरा स्थित मातोश्री सुभद्राबाई पाटिल महाविद्यालय व शेंदुर्जना (आढाव) स्थित श्री आप्पास्वामी ज्युनिअर कालेज इन मतदान केंद्राें का समावेश है ।

जिले के 26 मतदान केंद्राें पर सुक्ष्म निरीक्षक नियुक्त किए गए थे । बैंक और एलआइसी के अधिकारी सूक्ष्म निरीक्षक के रुप में काम देंखगे। जिले के सभी 26 मतदान केंद्राें पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है और विभागीय आयुक्त यह मतदान प्रक्रिया सीधे अपने कार्यालय से देख सकेंगे ।

Created On :   30 Jan 2023 12:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story