- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मेडिकल-लैब शुरू करने क्वालिटी...
मेडिकल-लैब शुरू करने क्वालिटी कंट्रोल सर्टिफिकेट का इंतजार, कलेक्टर ने कहा- आज से शुरू होंगी जाँचें
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल कालेज में वायरोलॉजी लैब तैयार हो गई है, कालेज प्रशासन को कोरोना जाँच शुरू करने के लिए एम्स भोपाल से क्वालिटी कंट्रोल सर्टिफिकेट आने का इंतजार है, दूसरी ओर कलेक्टर भरत यादव ने शनिवार से यहाँ जाँचें शुरू होने की बात कही है। शहर में पॉजिटिव केस बढऩे के बाद ज्यादा से ज्यादा जाँचें कराने पर जोर दिया जा रहा है। अभी आईसीएमआर के अलावा सागर और ग्वालियर की लैब में सैंपल भेजे जा रहे थे। मेडिकल कालेज में जाँच शुरू होने के बाद सैंपल बाहर भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी, वहीं रिपोर्ट जल्दी मिल जाएगी।
हाई रिस्क पर ज्यादा फोकस7 हॉट स्पॉट वाले हनुमानताल, गोहलपुर कंटेनमेंट क्षेत्र में डोर टू डोर हैल्थ सर्वे चल रहा है। सर्वे में क्षेत्र के बुजुर्ग बीमार लोगों पर प्रशासन ज्यादा ध्यान दे रहा है। कलेक्टर का कहना है कि अब इन हाई रिस्क लोगों की सैंपलिंग कराई जाएगी जिससे यदि वे संक्रमित हैं तो समय रहते उन्हें इलाज उपलब्ध कराकर स्वस्थ किया जाए। उनका कहना था कि जिले में कोरोना से जो 4 मौतें हुई हैं उसमें समय पर अस्पताल नहीं आने की गलती की गई। यदि वे अस्पताल पहुँचने में इतनी देर नहीं करते तो संभव है उनको बचा लिया जाता। मेडिकल की लैब में 90 जाँच की क्षमता है, यदि 24 घंटे लैब चलेगी तो जाँचों की संख्या भी दो गुनी हो सकती है। डीन डॉ. पीके कसार का कहना है कि उनकी तैयारी पूरी है, एम्स से क्वालिटी कंट्रोल सर्टिफिकेट मिलते ही टेस्टिंग शुरू कर दी जाएगी।
Created On :   9 May 2020 3:41 PM IST