56 मामलों में वांटेड बदमाश टिंकू को पुलिस ने एनएसए में दबोचा

Wanted crook Tinku arrested in 56 cases by NSA
56 मामलों में वांटेड बदमाश टिंकू को पुलिस ने एनएसए में दबोचा
56 मामलों में वांटेड बदमाश टिंकू को पुलिस ने एनएसए में दबोचा

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र के शातिर बदमाश टिंकू उर्फ कुलदीप उर्फ संदीप सोनकर को एनएसए में गिरफ्तार किया गया है। बड़ी अम्मा की कलारी गुप्तेश्वर में रहने वाले टिंकू पर कुल 56 मामले चल रहे हैं। 33 वर्ष के टिंकू पर अवैध वसूली, मारपीट, जुआ एक्ट, सट्टा एक्ट एवं आबकारी एक्ट के मामले दर्ज हैं।  इस मामले में एएसपी संजीव उइके ने जानकारी दी है कि एसपी अमित सिंह ने टिंकू की आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम अर्थात एनएसए की कार्रवाई करने के लिए कहा था। जिला दंडाधिकारी भरत यादव के समक्ष  टिंकू के खिलाफ प्रकरण बनाकर भेजा गया और जब इस मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। टिंकू को आदेश के तहत गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल ग्वालियर भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।  उक्त बदमाश का इतना आतंक था कि उसके खिलाफ कोई गवाही नहीं देता था। 
 

Created On :   5 Jan 2020 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story