वार्ड क्रमांक १४ के निर्वाचित पार्षद वैभव की निकली आभार रैली

Ward number 14s elected councilor Vaibhav took out gratitude rally
वार्ड क्रमांक १४ के निर्वाचित पार्षद वैभव की निकली आभार रैली
 पन्ना वार्ड क्रमांक १४ के निर्वाचित पार्षद वैभव की निकली आभार रैली

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक १४ से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव थापक ने निर्वाचित होने के बाद अपने निर्वाचित क्षेत्र में मतदाताओं ने आभार के लिए अपने समर्थकों के साथ रैली निकाली नवनिर्वाचित पार्षद का मतदाताओं ने फूल-माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। श्री थापक ने विश्वास जताया कि वह वार्ड की समस्याओं के निराकरण के लिए भरसक प्रयास करेंगे। मतदाताओं ने जो अपना स्नेहरूपी मत देकर विश्वास व्यक्त किया इस कसौटी पर खरा उतरूंगा। 

Created On :   22 July 2022 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story