पुलिस अधिकारी बनकर माँग रहा था 5 हजार

Was asking for 5 thousand as a police officer
पुलिस अधिकारी बनकर माँग रहा था 5 हजार
पहले कराया समझौता फिर की रुपयों की माँग, केंट थाने में मामला दर्ज पुलिस अधिकारी बनकर माँग रहा था 5 हजार


डिजिटल डेस्क जबलपुर। केंट थाना क्षेत्र पेंटी नाका के पास 12 अगस्त की रात दो वाहनों में टक्कर होने पर वहाँ मौजूद एक व्यक्ति ने खुद को पुलिस वाला बताकर दोनों वाहन चालकों के बीच समझौता करा दिया और फिर एक वाहन चालक से समझौता कराने की एवज में 5 हजार की माँग कर रहा था। पैसे न देने पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की धमकी दे रहा था। धमकी से भयभीत पीडि़त थाने पहुँचा तो उक्त फर्जी पुलिस अधिकारी का राज खुला और केंट थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी कमर अहमद निवासी सदर को हिरासत में लिया गया।
पुलिस के अनुसार कटियाघाट गौर निवासी आईविन डिसूजा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शादी पार्टी में खाना बनाने का काम करता है। गुरुवार की रात सिविल लाइन से महावीर कम्पाउंड सदर खाना बनाने के लिए जा रहा था। पेंटीनाका के पास उसकी बाइक की एक ईको वाहन से टक्कर हो गयी थी। जिसे लेकर दोनों में बातचीत के बाद समझौता हो गया था। उस दौरान वहाँ मौजूद एक व्यक्ति ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया था। उसके बाद 13 अगस्त की शाम साढ़े 7 बजे के करीब से उक्त व्यक्ति ने उसके मोबाइल पर करीब 13 कॉल लगाए और खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए पैसों की माँग की। वह मोबाइल पर धमकी दे रहा था कि पैसे नहीं दिए तो तुम्हारे खिलाफ एक्शन कर दूँगा एवं तुम अकेले घर जाते हो ऐसे में किसी झूठे मामले में फँसा देगा। पीडि़त की रिपोर्ट पर धारा 384, 419 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की पतासाजी की और पुलिस वाला बनकर पैसो की माँग करने वाले कमर अहमद नामक आरोपी को हिरासत में लिया है।

Created On :   14 Aug 2021 10:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story