- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- खेत में बैठकर ऑनलाइन बुक कर रहे थे...
खेत में बैठकर ऑनलाइन बुक कर रहे थे क्रिकेट का सट्टा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र स्थित बिलपुरा-पनागर मार्ग पर झुरझुरु नदी से लगे एक खेत में बैठकर आईपीएल टूर्नामेंट के लाइव मैच को देखकर ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले तीन सटोरियों को बीती रात रांझी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने रंगे हाथों दबोचा लिया। आरोपियों के कब्जे से 3 हजार 700 रुपए नकद, 7 मोबाइल फोन के साथ एक रजिस्टर िमला है, िजसमें लाखों का हिसाब-किताब लिखा है।
रांझी थाना प्रभारी िवजय परस्ते ने बताया िक रविवार की रात मुखबिर की सूचना पर क्राइम बांच के साथ उन्होंने झुरझुरु नदी से लगे खेत में दबिश दी। जहाँ लालमाटी चुंगी नाका िनवासी कौशेन्द्र श्रीवास, न्यू मार्केट चुंगीनाका िनवासी शनि ठाकुर व गोपाल होटल घमापुर िनवासी संजय खत्री मोबाइल फोन पर आईपीएल मैच देखकर ग्राहकों से ऑनलाइन सट्टा बुक कर रहे थे। श्री परस्ते के अनुसार तीनों आरोपियों को िगरफ्तार कर उनके नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।
Created On :   11 April 2022 10:48 PM IST