- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ऑनलाइन परीक्षा की माँग को लेकर...
ऑनलाइन परीक्षा की माँग को लेकर ग्वारीघाट में किया जल सत्याग्रह
डिजिटल डेस्क जबलपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा कोरोना काल में छात्रों की परीक्षाएँ ऑनलाइन पद्धति से कराए जाने को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन की कड़ी में शनिवार को कार्यकर्ताओं ने ग्वारीघाट में जल सत्याग्रह किया। संगठन के प्रदेश महासचिव सागर शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष अदनान अंसारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तख्ती लेकर पानी के बीच खड़े होकर नारे लगाए और सरकार पर छात्रों की माँग को नजर अंदाज किए जाने का आरोप लगाया।
सत्याग्रह सुबह 11.00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रशासनिक अधिकारियों के मौके पर पहुँचने व उन्हें ज्ञापन देने के बाद समाप्त हुआ। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण के बढऩे के बाद भी छात्रों की जान को दाँव पर लगाकर महाविद्यालयों में भौतिक रूप से परीक्षा आयोजित कराने जा रही है।
संगठन पदाधिकारियों का कहना है कि अगर सरकार द्वारा जल्द ही परीक्षाएँ ऑनलाइन प्रणाली से आयोजित नहीं कराई गईं तो अब मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ पूरे मध्यप्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान एंड्रियाज मसीह, आयुष चौधरी, अभिषेक सेठी, आकाश शर्मा, अंकित कोरी, अमित सिंह बच्चा, आशु सोदहा, प्रतीक गौतम, शहनवाज अंसारी आदि उपस्थित रहे।
Created On :   22 Jan 2022 9:50 PM IST