चुनाव के पहले पालघर से हथियारों का जखीरा और नशीला पदार्थ बरामद

Weapons and intoxicants recovered from Palghar before the election
चुनाव के पहले पालघर से हथियारों का जखीरा और नशीला पदार्थ बरामद
चुनाव के पहले पालघर से हथियारों का जखीरा और नशीला पदार्थ बरामद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा चुनावों से पहले पालघर पुलिस ने तीन एके 47 राइफल, 4 पिस्तौल, 63 कारतूस और नशीले पदार्थों का भारी जखीरा बरामद किया है। बरामद एके 47 असली नहीं बल्कि हथियार की देसी नकल है। बरामद हथियार और नशीले पदार्थों की कीमत 13 करोड़ 60 लाख रुपए से ज्यादा है। पालघर की मनोर पुलिस ने स्थानीय अपराध शाखा के साथ मिलकर यह कार्रवाई की है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पालघर के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग हथियार और नशीले पदार्थ बेंचने की कोशिश कर रहे हैं। इसी आधार पर चिल्हार फाटा में हिंदुस्तान ढाबा के पास सहायक पुलिस निरीक्षक प्रताप दराडे की अगुआई में जाल बिछाया गया। आरोपियों के पास से बोरे में भरकर लाए गए हथियार और नशीले पदार्थ जब्त किए गए।

तीन एके 47 राईफल, 4 पिस्तौल, 63 कारतूस के साथ करोड़ों का नशीला पदार्थ 

आरोपियों के पास से हथियारों के अलावा करीब नौ किलो एफ्रेडीन, साढ़े आठ किलो डीएमटी, 500 ग्राम ब्राउन शुगर, करीब 4 किलो डोडो मार्फिन, मोबाइल और नकदी आदि बरामद किया है। जो देसी एके 47 बरामद की गई है, वैसे हथियार आम तौर पर बिहार के कुछ कुख्यात इलाकों में तैयार किए जाते हैं। सिंह ने बताया कि मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है और तीन और की तलाश जारी है। मामले की जांच प्रभावित न हो इसलिए पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया है। पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र वनकोटी को मामले की छानबीन का जिम्मा सौंपा गया है। 


 

Created On :   30 Sept 2019 10:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story