दो दिन की बारिश से मौसम ठंडा, 24 घंटे में हुई 129 मिमी बारिश

Weather is cold due to two days of rain, 129 mm of rain in 24 hours
दो दिन की बारिश से मौसम ठंडा, 24 घंटे में हुई 129 मिमी बारिश
नागपुर दो दिन की बारिश से मौसम ठंडा, 24 घंटे में हुई 129 मिमी बारिश

डिजिटल डेस्क, नागपुर. दो दिन लगातार हुई बारिश से मौसम ठंडा-ठंडा हो गया है। बुधवार सुबह हल्की बारिश हुई, इसके बाद दोपहर के वक्त कुछ देर जोरदार बारिश हुई, जिससे उमस व गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन जनजीवन भी प्रभावित हुआ। दो दिन से बाजारों की रौनक फीकी पड़ी है। बारिश के कारण तापमान सामान्य से नीचे आ गया है। पिछले 24 घंटे में जिले में 129.6 मिमी बारिश हुई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

कम दबाव का क्षेत्र आगे खिसका

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर नागपुर समेत पूरे विदर्भ में हुआ। मंगलवार को भी दिन-भर जगह-जगह बारिश हुई। जगह-जगह सड़कों पर पानी जमा रहा। कम दबाव का क्षेत्र पूर्वी मध्य प्रदेश से पश्चिम मध्य प्रदेश पहुंच रहा है। इससे बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है। तापमान में 2 डिग्री से ज्यादा का इजाफा हो सकता है। धूप खिलने के साथ ही मौसम खुलेगा और आसमान साफ रहेगा।

Created On :   14 Sept 2022 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story