Nagpur News: एक साल में कारोबारियों ने सरकार को लगाया 98.3 करोड़ का चूना

एक साल में कारोबारियों ने सरकार को लगाया 98.3 करोड़ का चूना
  • फेक आईटीसी के 17 मामले सामने आए, किसी पर एफआईआर नहीं
  • अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई

Nagpur News केंद्रीय वस्तु व सेवा कर (सीजीएसटी) विभाग नागपुर में एक साल में फेक आईटीसी के 17 मामले सामने आए हैं। फेक आईटीसी के नाम पर सरकार को 98.3 करोड़ का चूना लगाया गया है। करोड़ों का चूना लगाने के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं होने का खुलासा आरटीआई में हुआ है।

केवल 5 शो कॉज नोटिस : आरटीआई में मिली जानकारी के अनुसार, सीजीएसटी नागपुर के तहत आनेवाले हिंगना, भंडारा, चंद्रपुर व सिटी डिवीजन में कारोबारियों ने एक साल (2024-25) में फेक इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के माध्यम से सरकार को 98.3 करोड़ का चूना लगाया। विभाग केवल 1 करोड़ 56 लाख की ही वसूली कर सका है। विभाग की तरफ से इस मामले में किसी कारोबारी पर एफआईआर नहीं की गई। किसी की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है। विभाग की तरफ से इस मामले में केवल 5 शो कॉज नोटिस जारी किए गए है। इन मामलों में शामिल कारोबारियों को सजा भी नहीं मिल सकी है।

वसूली भी होनी चाहिए : आरटीआई एक्टिविस्ट संजय थुल ने कहा कि जरा सी लापरवाही, चोरी या सरकार के साथ धोखा करने पर मामला दर्ज होकर गिरफ्तारी होती है। फेक आईटीसी के माध्यम से सरकार को करोड़ों का चूना लगाया गया। यह सरासर चिटिंग का मामला है। संबंधित कारोबारियों पर मामला दर्ज होकर उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। संबंधित राशि की वसूली होनी चाहिए। व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए सरकार आईटीसी देती है। कारोबारी माल की खरीदी-बिक्री किए बगैर ही फर्जी इनवाइस जारी कर आईटीसी का लाभ लेते हैं, जो गंभीर बात है।

Created On :   6 Jun 2025 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story