मौसम ने बदली करवट, बीड के इस गांव में दिखा काश्मीर जैसा नजारा, अमरावती में बारिश तो यवतमाल में चली आंधी

Weather : Seen view of Kashmir in this village of Beed, Raining in Amravati and storm in Yavatmal
मौसम ने बदली करवट, बीड के इस गांव में दिखा काश्मीर जैसा नजारा, अमरावती में बारिश तो यवतमाल में चली आंधी
मौसम ने बदली करवट, बीड के इस गांव में दिखा काश्मीर जैसा नजारा, अमरावती में बारिश तो यवतमाल में चली आंधी

डिजिटल डेस्क, बीड। गेवराई में बेमौसम बारिश और ओलों ने जम्मू-काश्मीर जैसा नजारा बना दिया। खेत बर्फ की चादर में ढंका दिखने लगा। दिखने में लग रहा था मानों यहां जमकर बर्फबारी हुई हो। इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। कुछ लोग यहां आकर फोटो खिंचवाने लगे, जैसे किसी पर्यटन स्थल आए हों, शाम 4 बजे के बाद भारी बारिश से हुई। कोलेगांव, कवडगांव, बंगाली, पिंपला, खड़की में भी कुछ ऐसा नजारा दिखआ। बेमौसम बारिश ने किसानों का नुकसान कर दिया। गेहूं, बाजरा, तरबूज सहित सब्जियों को नुकसान हुआ है।

Created On :   14 April 2021 9:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story